Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


टैलेंटेड मॉडल्स ने अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में जानकारी

भिलाई. असल बात news.       जेके फाउंडेशन द्वारा आज होटल अमित इंटरनेशनल में सक्सेस पार्टी रखी गई।सक्सेस पार्टी में सभी विनर्स ने प्रेस बाइट द...

Also Read


भिलाई.

असल बात news.    

 जेके फाउंडेशन द्वारा आज होटल अमित इंटरनेशनल में सक्सेस पार्टी रखी गई।सक्सेस पार्टी में सभी विनर्स ने प्रेस बाइट दिया।

गोल्ड कैटिगरी की विनर मिसेज निक्की शर्मा ने बताया की सपनों में तो पंख लग चुके है अब उड़ान भी काफी भरना है आगे जो गोवा और थाईलैंड के शो  होने वाला उसमें भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस मैं अपना बेस्ट देना है वैसे तो मैं मेकअप आर्टिस्ट हूं हाउसवाइफ होने के साथ वर्किंग वुमन हूं और अभी 2 महीने पहले  मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा है

मिस केटेगरी विनर मिस अंकिता दास ने कहां मैं बहुत छोटे टाउनशिप अभनपुर से हूं जहां मॉडलिंग को लोग अच्छे नजर से नहीं देखते हैं और बहुत से लोगों के नजर में यह बहुत पॉपुलर है इसके पहले में जयपुर में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व की हूं जहां मैं रनर अप रही हूं उनको भी थैंक्स कहना चाहूंगी जिसने मुझे जया मैम तक पहुंचाया और जे के फाउंडेशन का शो टॉप लेवल का होता है और मैं आगे भी इस फील्ड में बहुत कुछ करना चाहती हूं जिससे की हमारे इंडस्ट्री मैं बहुत सारी ब्लैक ब्यूटी है उनको प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है मैं कहना चाहूंगी कि ब्लैक को भी यह प्लेटफॉर्म मिले।

क्लासिक कैटेगरी की विनर मिसेज जूली गुप्ता ने कहा 10 फरवरी को रोमन पार्क में हमारा शो हुआ था जिसमें मैं क्लासिक कैटेगरी में विनर रही हूं जिसके चलते मुझे अपने ड्रीम को पूरा करने का मौकाऔर प्लेटफॉर्म मिला जिससे हम अपने आप को रिप्रेजेंट कर सके।

मिसटर कैटेगरी के विनर मिस्टर उदय गुप्ता ने कहा मैं जेके फाउंडेशन और जया मैम  को थैंक्स बोलना चाहता हूं जो कि हमारे कंधो के पीछे डाल बनकर खड़ी हुई है हमारा इवेंट बहुत ही अच्छा था साथ में ऋषि मिश्रा सर ने बहुत अच्छा गाइडेंस दिया आगे मैं मैम के नेशनल शो में भी पार्टिसिपेट करूंगा।

कार्यक्रम की शुरुवात सभी विजेताओं ने केक काट कर की और एक दूसरे को केक खिलाते हुए खूब धूम मचाते हुए बधाई दी.

  कार्यक्रम में जेके फाउंडेशन की  फाउंडर जया रेड्डी ने सब को बधाई दी और  आगे नेशनल शो और इंटरनेशनल इवेंट्स की जानकारी दी कार्यक्रम में जे के फाउंडेशन की टीम और एसोसिएट. रुचि जैन,मनोहर कृष्णानी,ऋषि मिश्रा,राज जी, संतोष देवांगन, मीनू बिष्ट, रम्भा साहू  ,कोमल,सतीश अग्रवाल,रोहित ,मिस्टर गुप्ता ,मिस्टर नंद  उपस्थित थे।

मिसेज कैटेगिरी की विनर जूली गुप्ता , मिसेज गोल्ड कैटेगिरी की विनर निक्की शर्मा,मिस कैटेगिरी की विनर अंकिता दास,मिस्टर कैटेगिरी के विनर उदय गुप्ता एवम 

मिसेज डाक्टर पिंकी नंद,

फास्ट रनर अप गोल्ड कैटगिरी,

मिसेज दीपिका साहू सेकंड रनर अप , मिसेज किरण  रात्रे थर्ड रनर अप, 

मिसेज क्लासिक कैटेगरी में फास्ट रनर अप प्रीति शर्मा, थर्ड रनर अप उतरा रामटेके, 

किड्स कैटेगिरी में मास्टर राजवीर और प्रिंसेस दिव्याना आदि उपस्थित थे ।