भिलाई. असल बात news. बी.आर.यू .स्पेशलिटी केमिकल तथा आई. सी .आई .सी .आई . बैंक- एन .आई. आई. टी. लिमिटेड के अलग अलग कुल 60 रिक्तियों के लिए ...
भिलाई.
असल बात news.
बी.आर.यू .स्पेशलिटी केमिकल तथा आई. सी .आई .सी .आई . बैंक- एन .आई. आई. टी. लिमिटेड के अलग अलग कुल 60 रिक्तियों के लिए इस मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। सर्वप्रथम बी. आर .यू . के एम. डी. श्री एकलव्य लथ जी का स्वागत पुष्प गुच्छ से प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ दिनेश सोनी ने किया, आई. सी .आई .सी. आई. बैंक से राजीव शर्मा जी का स्वागत पुष्पगुच्छ से डॉ भूमिराज पटेल ने किया,
बी. आर. यू. कंपनी के एच. आर . हेड श्री ईश्वर राव जी का स्वागत पुष्प गुच्छ से डॉ. अजय मनहर ने किया, तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम का स्वागत पुष्प गुच्छ से प्रो अमृतेष शुक्ला ने किया। रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती नीता डेनियल ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को आत्मविश्वास से साक्षात्कार देने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्तिव विकास करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए जिससे कठिन से कठिन परीक्षा भी उत्तीर्ण की जा सके। उन्होंने प्लेसमेंट सेल को इस रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय मनहर ने प्रस्तुत किया ।बैंक के पदों के लिए छात्रों से बायोडाटा लिया गया तथा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया। इसी प्रकार बी.आर. यू .कंपनी ने लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार लिया। इस रोजगार मेले के नतीजे शीघ्र घोषित किए जायेंगे। इस मेले में महाविद्यालय के 109 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।