कवर्धा कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का आ...
कवर्धा
कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्राध्यक्ष को शांति एवं पारदर्शी पूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परीक्षा कार्य में लगे अन्य शिक्षकों को परीक्षा सम्पन्न होने के बाद ओ एम आर शीट की पैकिंग ठीक से करने के निर्देश दिए इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षकों को मोबाइल रखने की मनाही का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए. दो पाली में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 2823 अभ्यर्थी, दूसरी पाली मे 2776 अभ्यर्थी शामिल हुए. निरीक्षण के दोरान अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री इंद्रजीत बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी श्री एमके गुप्ता उपस्थित थे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि परीक्षा के लिए 09 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में शामिल होने के लिए 3733 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था प्रथम पाली प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई जिसमें 2823 उपस्थित रहे और 910 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित हुई जिसमें 2776 उपस्थित रहे और 957 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर (सीजीपीएससी) परीक्षा के लिए आचार्य पंथ श्री गृन्थ मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा, स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक, शासकीय राजमाता विजराराजे सिंंधया कन्या महाविद्यालय कवर्धा, सरस्वती शिशु मंदिर लोहारा रोड़ कवर्धा, अभ्युदय स्कूल सरोधा कनाल रोड़ कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा, अशोका पब्लिक स्कूल छिरहा, रायपुर रोड़, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बस स्टैंड कवर्धा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।