Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई भिलाई. असल बात न्यूज़.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिल...

Also Read


स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई

भिलाई.

असल बात न्यूज़.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई में हिंदी विभाग एवं फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय भिलाई छ.ग. के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री पंकज त्यागी महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड निगम कार्यालय भिलाई छ.ग. थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्री छगनलाल नागवंशी राजभाषा अधिकारी फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड उपस्थित हुए।

राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती ममता ध्रुव, व्याख्याता हिंदी शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुर्ग व रिचा तिवारी, अग्रणी बैंक कार्यालय सिविक सेंटर, भिलाई दुर्ग थी ।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनीता वर्मा, विभागाध्यक्ष हिंदी ने कहा उन्नीसवीं बीसवीं शताब्दी में पत्र ही दो व्यक्तियों के बीच संचार का सबसे विश्वसनीय माध्यम था किंतु अब टेलीफोन सेलफोन एवं अंतरजाल के युग में इसकी भूमिका कम हो गई है पत्र में लेखक की भावनाएं व्यक्त नहीं होती बल्कि लिखने वाले का व्यक्तित्व भी उभरता है इससे लेखक के चरित्र,दृष्टिकोण, संस्कार, मानसिक स्थिति इत्यादि सभी एक साथ छलकते ।पत्र व्यक्ति के मन के दर्पण होते हैं।पत्र लेखन में विपुल मात्रा में विद्यार्थियों की सहभागिता आश्वस्त कर रही है पत्र लेखन का पुराना दौर वापस आएगा व  विद्यार्थी अपने भावनाओं  की अभिव्यक्ति पत्रों के माध्यम से करेंगे। 

अपने आतिथ्य उद्बोधन में श्री पंकज त्यागी ने बताया हमें सतत विचार व् चिंतन करते रहने चाहिए नहीं तो हम पुतले बन जायेंगे हम इस प्रकार के बौद्धिकता व् विचारो से युक्त कार्यक्रम में भाग लेते है तो हममें चिंतन का प्रवाह बना रहता है, भाषा पर अधिकार बनता है। आज के दौर में डॉक्टर व् इंजीनियर से ज्यादा भाषा विद कमाते है डॉ. कुमार विश्वास आज एक कार्यक्रम का करोड़ो रूपये लेते है अगर आपके पास विचार की गंभीरता है तो आप इसे कैरिएर के रूप में चुन सकते है। आप लोगो ने कार्यक्रम में भाग लेकर सिद्ध किया आप चिंतनशील है।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन के लिए हिंदी विभाग को बधाई दी व् पुरस्कार वितरण में सहभागिता के लिये फैरोस्क्रेप निगम लिमिटेड को धन्यवाद दिया।

श्री छगनलाल नागवंशी ने समसामयिक मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजन के लिए हिंदी विभाग को बधाई देते हुए कहा हमारे देश में एक देश एक चुनाव होना चाहिए इससे चुनाव में खर्चे कम व् रिसोर्स का भी सदुपयोग होगा श्री नागवंशी ने चुनाव में व्याप्त भ्रष्टाचार व् चुनाव में सुधार को लेकर स्वरचित कविता पढ़ी।

निर्णायक श्रीमती ममता ध्रुव, व्याख्याता हिंदी, शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुर्ग ने विद्यार्थियों  की सराहना करते हुए कहा विद्यार्थियों का प्रदर्शन बहुत ही उत्कृष्ट है। निर्णय करना अत्यंत कठिन था उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपके पास विषय वस्तु होना चाहिए जैसे अगर आपके पास हैट है तो किसी भी खूंटी में टांग सकते है वैसे ही अगर आपके पास विचार है तो किसी भी विषय पर लिख सकते है। हमें अपनी भाषा का ज्ञान होना चाहिये विद्यार्थियों ने आँकड़े हिंदी में प्रस्तुत किये यह अत्यंत गर्व की बात है उन्होंने विद्यार्थियों के त्रुटियों की ओर संकेत करते हुये पत्र लेखन के नियम बताये।  

श्री रिचा तिवारी ने प्रतिभागियो की सराहना करते हुए कहा देश के अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए सभी प्रतिभागियों ने विद्वतापूर्वक अपने विचार व्यक्त किये इस उम्र में विचारो की गहराई थी आप लिखेंगे तो आपके लिखने की शक्ति व् शब्दों की सीमा का पता चलेगा क्योकि विचारो की व् समुद्र की गहराई को नापा नहीं जा सकता। 

प्रथम स्थान प्राप्त हरितिका सिन्हा ने बताया बार-बार चुनाव होने से नेता गण अपने बहूमूल्य समय रैली में गंवा देते है। इससे देश के प्रशासनिक व नीतिगण निर्णय प्रभावित होते है वही प्रथम स्थान पर ही रहे बुद्धदेव शांडिल्य ने कहा अलग-अलग चुनाव होने से शिक्षको पर हो या आम नागरिकों पर यहां तक की विद्यालयीन बच्चों की पढ़ाई पर दुष्टप्रभाव पड़ता है। आचार संहिता लगने से शासकीय कार्यो तथा देश के आर्थिक विकास पर भी प्रभाव पड़ता है।      द्वितीय स्थान प्राप्त मनीष कुमार ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में हुये खर्च व जो कार्य दिवस चुनाव ड्यूटी में नष्ट हुये उसके आंकड़े के साथ प्रस्तुत किया ।

राष्ट्रीय हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता में देशभर के 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजय प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है:--

प्रथम- हरितिका सिन्हा, बीएससी तृतीय वर्ष भिलाई  महिला महाविद्यालय भिलाई ,बुद्धदेव शांडिल्य डी.एल.एड. प्रथम वर्ष भिलाई मैत्री कॉलेज रिसाली भिलाई, द्वितीय मनीष कुमार बीएडप्रथम वर्ष डीएवी मॉडल कॉलेज दुर्ग तृतीय प्रतिक्षा यादव बीएससी तृतीय वर्ष शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार अपूर्वा के बीकॉम प्रथम वर्ष विवेकानंद कॉलेज आप आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स स्वायत्त पुत्तुर कर्नाटक

1. सांत्वना प्रतिमा दुबे पीजीडीजीसी(मनोविज्ञान)  शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग 2. सांत्वना अमीषा कुलदीप  बीए प्रथम वर्ष शासकीय नेमीचंद जैन विज्ञान एवं कला महाविद्यालय दल्ली राजहरा बालोद 3. सांत्वना गंगा वर्मा बी एड तृतीय सेमेस्टर विद्यापीठ महाविद्यालय मालवीय नगर दुर्ग 4. सांत्वना आद्या संजय कुमार पोपट बीबीए द्वितीय सेमेस्टर एमीटी  विश्वविद्यालय रायपुर 5. सांत्वना गरिमा राज  एमएससी प्रथम सेमेस्टर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदीनगर हुडको भिलाई 6. सांत्वना वंदना देवांगन बीएड प्रथम वर्ष कल्याण स्नाकोत्तर महाविद्यालय भिलाई सेक्टर 7

कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. संयुक्ता पाढ़ी, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनीता वर्मा, विभागाध्यक्ष हिंदी ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मीना मिश्रा, विभागाध्यक्ष गणित, डॉ. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी, स.प्रा. कामिनी वर्मा, स.प्रा. मधु पटवा ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेश के विद्यार्थी उपस्थित हुए।