भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने जल प्रदू...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने जल प्रदूषण एवं जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता एवं स्वजागरूकता के उद्देश्य से दुर्ग स्थित पोलसाय पारा एवं लुचकी तालाब जाकर तालाबों में प्रदूषण की स्थिति का अवलोकन किया एवं प्रदूषित जल को सूक्ष्मजीव प्रयोगशाला में जांच करवाकर उसका स्तर परखा गया, दोनों तालाबों के जल की सूक्ष्मजीवीय जाँच नीरजीवी किट से की गई, विश्लेषण से पाया गया की दोनों ही तालाबों का पीने योग्य नहीं है, जल में ई.कोलाई जीवाणु भी पाया गया, ऐसे जल के सेवन से अनेक रोग होने की सम्भावना होती है जिसमें डायरिया प्रमुख है।
प्रयोगशाला प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रदूषित जल को नहाने एवं कपड़े धोने हेतु उपयोग करने से अनेक प्रकार के चर्मरोग होते हैं। विद्यार्थियों ने जल संरक्षण हेतु 'हॉफ ग्लास ऑफ वाटर' कैंपियन के अंतर्गत जल की प्रत्येक बूंद को बचाने हेतु दुर्ग शहर में स्थित सोनाली रेस्टॉरेंट, मिस्टर इडली रेस्टॉरेंट एवं मोटू पतलू कैफे स्मृति नगर में जाकर वहां के प्रबंधक से मिलकर उनसे अनुरोध किया कि अपने होटल में आने वाले ग्राहकों को आधा ग्लास पानी ही सर्व करें एवं बचे हुए पानी को फेंके नहीं पेड़-पौधों में डालें एवं जल संरक्षण में सहयोग करें।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा डॉ. मोनिशा शर्मा ने कहा कि यदि देश का प्रत्येक नागरिक पर्यावरण कि स्वछता एवं सुरक्षा हेतु सदैव सजग रहेगा तो देश से प्रदुषण कि समस्याएं समूल नष्ट हो जाएंगी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों के द्वारा की जाने वाली इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि आप ऐसे ही कार्य करते रहेंगे तो निश्चित रूप से जल प्रदूषण का निवारण होगा एवं जल को संरक्षित किया जा सकेगा। सम्पूर्ण कार्य को विद्यार्थियों ने स.प्रा. सुश्री संजना सोलोमन के दिशा निर्देशानुसार संपन्न किया।