रायपुर. असल बात news. यहाँ गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़, में भारत सरकार के नेशनल काउसिंल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी एवं छत्ती...
रायपुर.
असल बात news.
यहाँ गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़, में भारत सरकार के नेशनल काउसिंल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी एवं छत्तीसगढ़ कौंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के द्वितीय दिवस छात्र-छात्राओं हेतु पोस्टर/क्विज/मॉडल काम्पीटिशन आयोजित हुआ।
सेव इन्वायरमेंन्ट सेव अर्थ विषय पर पोस्टर काम्पीटिशन में कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक डॉ. नमिता ब्रम्हे, डॉ. कविता ठाकुर एवं डॉ. के.के. हैरिस ने छात्राओं से पोस्टर की जानकारी ली एवं छात्राओं को विषय के बारे में जानकारी भी दी।
क्विज काम्पीटिशन 4 चरणों में आयोजित हुआ। प्रथम चरण क्वालीफाइंग ग्राउंड था जिसमें भी विज्ञान और दैनिक जीवन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने थे। द्वितीय चरण बरजर राउंड था जिसमें 1 मिनट का समय दिया गया था एवं तृतीय चरण विजुअल राउंड था जिसमें प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर पर दिखाए गए चित्र को पहचाना था। कुल 50 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मॉडल काम्पीटिशन में कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने निर्णायकों को अपने मॉडल के बारे में जानकारी दी।
आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णय निम्नानुसार रहेः- क्विज प्रतियोगिता में दिव्यांशी पांडे, तृप्ति चौहान, खुशी आहूजा और लुबना फातिमा विजयी रही।पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम स्थान राधिका साहू द्वितीय स्थान पर प्रियंका कोसले तृतीय स्थान पर यशस्वी साहू रही। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्षा बंजारे का समूह द्वितीय स्थान पर प्रियंका कोसले का समय एवं तृतीय स्थान पर इशा साहूर का समूह रहे। नॉन वर्किंग मॉडल में चंचल पटेल एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को कल दिनांक 28/ 2/2024 को उनकी प्रतिभागिता के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।