Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भव्य धार्मिक वातावरण के साथ औद्योगिक नगरी भिलाई,डूब रही है श्रीराम भक्ति के रस में ,यहाँ चारों तरफ लहराता दिख रहा है श्रीराम ध्वज, हनुमंत महायज्ञ के लिए निकली विशाल कलश यात्रा, कल से शुरू होगा प्रचंड महायज्ञ

भिलाई. असल बात न्यूज़.   औद्योगिक नगरी भिलाई के चारों तरफ अभी भव्य धार्मिक वातावरण बन गया है.यहां श्री हनुमंत महायज्ञ और श्री राम कथा कल से ...

Also Read





भिलाई.

असल बात न्यूज़.

 औद्योगिक नगरी भिलाई के चारों तरफ अभी भव्य धार्मिक वातावरण बन गया है.यहां श्री हनुमंत महायज्ञ और श्री राम कथा कल से शुरू होने जा रही है.इस कार्यक्रम के लिए पूरे भिलाई शहर में चौक-चौराहे को भगवा बैनर तोरण से सजाया गया है.जगह-जगह लाइटिंग की गई है.जयंती स्टेडियम में जहां मुख्य कार्यक्रम होने जा रहा है,वहां का भव्य विशालतम  पंडाल तो दूर से ही नजर आ जाता है. इन सबसे यहां का पूरा वातावरण श्रीराम मय हो गया है. यहां व्यास श्री अनिकेत कृष्ण जी महाराज नर्मदा तट जबलपुर, साध्वी ऋतंभरा जी (दीदी मां) दोराहा पंजाब, और  कथा वाचक देवी रिचा मिश्रा अलग-अलग कथा करेंगे.इसको लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिख रहा है और दूर-दूर से लोग इसका धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने लगे हैं.

इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.इस धार्मिक कार्यक्रम की कड़ी में  आज सुबह  कलश यात्रा निकली.यह भव्य कलश यात्रा गणेश मंदिर सेक्टर 5 से यात्रा निकली, जिसमें हजारों की संख्या में पीतांबर वस्त्र धारी महिलाएं सर पर जगमग ज्योति कलश लेकर शामिल हुई. जिसकी भव्य छवि देखते ही बन रही थी. इसमें संकट मोचन हनुमान जी की  घोड़ाबग्गी  के साथ निकली दिव्य झांकी सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. बाबा योगेश्वर राम बालक  बालकदास महात्यागी पाटेश्वर धाम  सांसद विजय बघेल, श्रीमती रजनी विजय बघेल भी कलश यात्रा में शामिल थे. कलश यात्रा ने पूरे नगर में भ्रमण किया और यज्ञ स्थल पर पहुंचकर विसर्जित हुई. कल सुबह 10:00 से यज्ञ हवन शुरू हो जाएगा.इसके लिए यहाँ 108 यज्ञ कुंड बना लिया गया है.श्री हनुमंत महायज्ञ के  लिए मुख्य कुंड भी अलग से बनाया गया है. महाराज श्री के निवास के लिए बनाई गई घास फूस की पर्ण कुटी भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है. सांसद विजय बघेल जी के साथ कलश यात्रा में सर्वश्री जिला भाजपा भिलाई के अध्यक्ष महेश वर्मा, पार्षद विनोद सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, राजा पाठक, पप्पू चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, श्रीमती रश्मि सिंह भागचंद जैन, बी एन पांडे  प्रवीन पांडेय,रविंद्र सिंह शारदा गुप्ता, निशु पांडेय , रवि सिंह, चीखलू संतोष,  पोषण वर्मा, लालेश्वर साहू, शंकर वर्मा, श्रीमती हर्षा लोक्मणि चंद्राकर,मीणागिरी, लोकमणि चंद्राकर, सुदीप अग्रवाल,भी साथ में चल रहे थे.

 श्री रामकथा सत्संग औऱ 108 कुंडीय श्री श्री हनुमंत महायज्ञ के भव्य आयोजन  के लिए पूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पहले कार्यक्रम में जगतगुरु रामानंदचार्य स्वामी रामभद्राचार्य  यहां कथा करने वाले थे लेकिन उनके अचानक अस्वस्थ हो जाने की वजह से कथा के कार्यक्रम में परिवर्तन हो गया है.कथा वाचक पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज  के मार्गदर्शन में उनके शिष्य के द्वारा 16 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रातः 9 से 1 बजे तक हनुमान यज्ञ संपन्न कराया जाएगा. संध्या 7 से 8 बजे तक महा आरती होंगी.  पूज्य  कथा व्यास से महाराज श्री अनिकेत कृष्ण जी महाराज नर्मदा तट जबलपुर मध्यप्रदेश 16 से 17 फरवरी तक श्री राम कथा करेंगे. कथा वाचक साध्वी ऋतंभरा जी (दीदी मां) दोराहा पंजाब ka 18 फरवरी से 19 फरवरी तक दिव्या दरबार लगेगा.

 20 फरवरी को सुंदर कांड दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा.अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक देवी रिचा मिश्रा जी काशी उत्तर प्रदेश 21 फरवरी से 22 फरवरी तक श्री राम कथा करेंगे.