भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में शिवोम् ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई में शिवोम् ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ बीएड तथा नर्सरी प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों का चयन किया गया। इस अवसर पर शिवोम् गुप आफ एजुकेशन से अशरफ अली- असिस्टेंट डायरेक्टर, उपप्राचार्य वी.के. मुदलियार, अंकुश राव मानव संसाधन प्रबंधक अनन्या तिवारी- पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक एकाउंटेंसी और प्रकृति दास शिक्षक रसायनशास्त्र उपस्थित थे।
इस कैम्पस सिलेक्शन में तीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीबीएसई शंकरा कैंपस, छत्तीसगढ़ रायपुर, चंगोरा कैंपस द्वारा चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम चरण में संप्रेषण कौशल, द्वितीय चरण में डेमो लिया गया, तृतीय चरण में शिवोम् की संस्थाओं में संपन्न किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. मंजू कन्नौजिया थी।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. दीपक शर्मा एवं मोनिशा शर्मा ने कैंपस प्लेसमेंट आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों तथा छात्रों को बधाई दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. हंसा शुक्ला ने सभी प्राध्यापकों तथा छात्रों को बधाई देते हुए कहा वर्तमान समय में सभी अभिभावक तथा छात्र अपने अध्यापन हेतु ऐसे संस्थान की तलाश में रहते है जहां कैपस प्लेसमेंट कराया जाता हों। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को रोजगार तो प्राप्त होता ही है साथ ही संस्थानों को अच्छे शिक्षक आसानी से मिल जाते है जिससे विद्यालय तथा संस्थान दोनों के आवश्यकताओ की पूर्ति होती है। उपप्राचार्य डा. अजरा हुसैन ने प्राध्यापकों तथा छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अंत में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती रूपाली खर्चे विभागध्यक्ष कंप्यूटर ने सभी का आभार प्रर्दशन किया। कैंपस सिलेक्शन आयोजन करने में स.प्रा. डॉ. मंजू कन्नौजिया शिक्षा विभाग, स.प्रा. श्रीलथा के नायर कंप्यूटर विभाग का भी सराहनीय योगदान रहा।