Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय के शिक्षा विभाग का सामुदायिक शिविर ग्राम रवेलीडीह में संपन्न

  भिलाई. असल बात न्यूज़. स्वा मी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा सामुदायिक शिविर ग्राम रवेलीडीह में आयोजित किया गय...

Also Read

 


भिलाई.

असल बात न्यूज़.

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा सामुदायिक शिविर ग्राम रवेलीडीह में आयोजित किया गया। बीएड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों, स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति, खेलकूद, यातायात सुरक्षा, साक्षरता, महिला सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, साइबर क्राइम, आत्मसुरक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोेजन किया गया।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये डाॅ. पूनम निकुंभ विभागाध्यक्ष शिक्षा ने सामुदायिक शिविर के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन से सरोकार करवाना, सामुदायिक समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है। सामूहिक जीवन जीने का कौशल उत्पन्न करना, पारंपरिक सहयोग, राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करना। साथ ही एक अच्छे नागरिक के अधिकारोे और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना है।

सामुदायिक शिविर में ग्राम रवेलीडीह की सरपंच श्रीमती सुनीता दुबे उपस्थित रहीं उन्होंने प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा आप भावी शिक्षक है आपने महिला शिक्षा एवं साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी ग्रामवासियों को दिया जो सराहनीय है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दीपक शर्मा एवं डाॅ. मोनिषा शर्मा ने शिक्षा विभाग को इस सामुदायिक शिविर को सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी।    प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थी में सामाजिकता की भावना विकसित करने में सहायता मिलती है। महाविद्यालय की उपप्राचार्य डाॅ. अजरा हुसैन ने सभी बीएड प्रशिक्षार्थियों को सभी विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने की अनुमति देते हुये कार्यक्रम प्रारंभ किया। शिविर का शुभारंभ ग्राम रवेलीडीह में रैली निकाल कर किया गया जिसमें साक्षरता, नशामुक्ति, महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। नशामुक्ति के संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई।

महिला सुरक्षा स्वास्थ्य एवं आत्मसुरक्षा की जानकारी बीएड प्रशिक्षार्थी पूनम, प्रतिभा, लाकेश्वरी, अशिफा द्वारा दिया गया साथ ही साइबर क्राइम से अपने आपको कैसे सुरक्षित रखें और बालिकाओं को आत्मसुरक्षा कैसे करना है सिखाया गया। 

मतदाता जागरूकता के अतंर्गत नुक्कड़ नाटक बीएड द्वितीय सेमेस्टर मेघा साहू, शिवा झा, लिपाक्षी, दिक्षा सेन, रश्मि कन्नौजे, विनिता साहू, विभा धनेश्वरी, झरना संगीता ठाकुर, भूदीप आनंद द्वारा किया गया।

खेलकूद का आयोजन डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी लोकेश, दिव्या, चम्पा, लेखराम, दीपक, श्वेता, ज्योति द्वारा चम्मच दौड़, लंगड़ी दौड़, आलू दौड़, लंबी दौड़ कराया गया। बीएड द्वितीय सेमेस्टर के मानस बबाई विश्वास, दीपक कुमार साहू, अमन साहू के सहयोग से साइबर क्राइम बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अशीफा अजहर, लाकेश्वरी, शेजल, ख्याति, ज्योति, हर्षा ने बताया साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जो कम्प्यूटर और नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है इन सबसे कैसे बचना है इसकी जानकारी दी गई। 

स्वच्छता अभियान के तहत बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी यशस्वी साहू, समीक्षा जंघेल, महिमा सिन्हा ने बताया अपने घरों के आस-पास व स्वयं को स्वच्छ रखना क्यों आवश्यक है। अपने पर्यावरण को स्वच्छ रख कर हम विभिन्न रोगो से सुरक्षित रह सकते है। डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी कृष्णा सेठ, तारणी साह, देविका सिन्हा, खुशबू, प्रीति, माला दीपिका, सोनाली, शिवानी, जगदीप, माकेश, खिलेश, देविका, तेजेस्वी द्वारा, ”आधी रोटी खायेंगे, हम भी पढने जायेगें“- नारा लगाते हुये साक्षरता हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया।

जतिगत भेदभाव से संबंधित रैली बीएड द्वितीय के विद्यार्थी यशिका, दीपाली, अंजली, साक्षी, निशा, सोरिम, खिलेश्वर, टिकेश्वर गौकरण, गितेश, पेमेश्वर नीलकमल, झरना, द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया तथा देशभक्ति गीत, एकल व सामूहिक नृत्य द्वारा ग्राम वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला ने समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक शिविर आयोजन के लिए बधाई दी। 

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पूनम निकुंभ एवं डाॅ. दुर्गावती मिश्रा द्वारा किया गया मंच संचालन डाॅ. शैलजा पवार द्वारा किया गया।