भिलाई. असल बात news. जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन आन गर हुडको भिलाई में शिक्षा विभाग द्वारा आमदी नगर हुडको भिलाई तथा स्वाम...
भिलाई.
असल बात news.
जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन आन गर हुडको भिलाई में शिक्षा विभाग द्वारा आमदी नगर हुडको भिलाई तथा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मतदान जागरूकता हेतु मिलेट्स व्यंजन निर्माण सजावट तथा मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में B.Ed तथा डीएलएड के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया , तथा अपने कला कौशल का प्रयोग किया । कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मधुमिता सरकार तथा डॉक्टर सुनीता चंद्राकर ने छात्रों का मार्गदर्शन व निर्देशन किया।
वनस्पति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती नीना बागची तथा कला विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती ज्योति मिश्रा को निर्णायक की भूमिका हेतु आमंत्रित किया गया । छात्रों ने मतदान का संदेश देते हुए व्यंजनों की सजावट की तथा मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता मैं भी छात्रों ने मतदान जागरूकता संबंधी संदेशों को विभिन्न प्रकार की कलाओं के माध्यम से, चित्रों के द्वारा, लेखन कला के माध्यम से दर्शकों को जागरूक किया । प्रतिभागी समूह एक में पूजा सरकार, पूजा पटेल ने राजगीरे के लड्डू तथा मूंग बड़ा की सजावट करके मतदान जागरूकता का संदेश दिया । समूह दो गितेश तथा परमेश्वर ने रंग बिरंगे मिलेट्स से बने अप्पे का प्रदर्शन तथा सजावट करके जागरूकता प्रदर्शित की । समूह तीन में सौरभ तथा निशा डीएलएड छात्र छात्राओं ने रिलेट्स हलुवा का प्रदर्शन किया । चतुर्थ समूह डीएलएड छात्र-छात्राओं के द्वारा मिलेट्स पुलाव की सज्जा रात मतदान हेतु जागरूक किया गया । पांचवें समूह डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा जिन में सौरभ निशा तथा गुड्डी शामिल है ने कोदो के नमकीन की सजावट करके संदेश प्रसारित किया इन प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार हेतु बी एड चतुर्थ सेमेस्टर की पूजा सरकार तथा पूजा पटेल का चयन किया गया द्वितीय पुरस्कार हेतु समूह 4 डीएलएड प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ । पुरस्कार हेतु सौरभ तथा गुड्डी को कोदो नमकीन की साथ सजा हेतु चयनित किया गया । सभी प्राध्यापको तथा अतिथियों के द्वारा छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में रीमा सिंह ,साक्षी तिवारी ,प्रीति ,सौम्या वर्मा,मनीषा साहू, निलेश्वरी ठाकुर ,प्रज्ञा भगत, देविका सिंहा आदि छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन मतदान जागरूकता हेतु किया । जिसमें उन्होंने चित्रों के द्वारा कथनों के द्वारा लेखन द्वारा सभी को मतदान हेतु जागरूक किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी चतुर्थ सेमेस्टर सौम्या वर्मा B.Ed चतुर्थ सेमेस्टर तथा मनीषा साहू B.Ed द्वितीय सेमेस्टर का चयन किया गया महाविद्यालय के इस आयोजन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर बी सुजाता ने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित की तथा छात्रों का उत्साह वर्धन किया।