दुर्ग. असल बात news. एनएसएस बीआईटी दुर्ग द्वारा सात दिवसीय यूनिट कैंप, गोदग्राम- भानपुरी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एनएसएस कैंप 2024...
दुर्ग.
असल बात news.
एनएसएस बीआईटी दुर्ग द्वारा सात दिवसीय यूनिट कैंप, गोदग्राम- भानपुरी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एनएसएस कैंप 2024 का विषय - "नशा मुक्त भारत के लिए युवा" रखा गया , जो नशा मुक्ति तथा गाँव के विकास में युवाओं के योगदान पर आधारित था ।एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के परिणाम स्वरूप एनएसएस यूनिट कैंप 2024 सफल रहा। कैंप में सभी कार्यों के लिए स्वयंसेवकों की अलग - अलग टीम बनाई गई थी , जिससे सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से पूरा हो सके । प्रतिदिन स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी ,गाँव का सर्वेक्षण , स्कूल एक्टिविटी ,परियोजना कार्य , भोजन तैयार करना , गाँव के खेल आदि कैंप की गतिविधियों में शामिल थे।
कैंप में युवा स्वयंसेवकों ने एक सप्ताह तक सामाजिक सेवा में योगदान किया। कैंप के परियोजना कार्य में स्वयंसेवको घरों के लिए नेमप्लेट तैयार किए तथा उन्हें घरों में लगा दिया। साथ ही पाठशाला के आसपास की सफाई और वृक्षारोपण का कार्य किया गया । पाठशाला के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को पौधों का वितरण किया गया। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने बलून कार प्रोजेक्ट दिखाए गए और बच्चों में बाँटे गए। गाँव में मेडिकल चेकप शिविर भी लगाया गया , जिससे सभी के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया गया। स्वयंसेवको द्वारा गर्ल्स पर्सनल हाइजीन पर सेशन लिया गया तथा सेनेटरी पैड्स भी बाँटे गए।
बौद्धिक परिचर्चा के मुख्य अतिथि श्री अजय कल्याणी, डायरेक्टर, कल्याणी सोशल वेल्फेयर एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन एवं श्री कौलेश्वर प्रसाद , असिस्टेंट प्रोफेसर, बीआईटी-दुर्ग थे। श्री अजय कल्याणी जी ने नशा मुक्ति पर सेशन लिया एवं युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया। कल्याणी सोशल वेल्फेयर एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक कर सभी को नशे की लत से बचने का संदेश दिया। श्री कौलेश्वर प्रसादजी ने योग व मेडिटेशन के महत्व को समझाया । अंत में स्वीप के अंतर्गत रैली निकालकर व नारे लगाकर आयोजन संपन्न किया गया।कैंप 2024 में शिक्षा , नशा मुक्ति तथा स्वच्छता पर पूरा जोर दिया गया। इस प्रकार एनएसएस बीआईटी दुर्ग द्वारा आयोजित सात दिवसीय यूनिट कैंप का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
यह सात दिवसीय शिविर प्राचार्य श्री अरुण अरोड़ा , सीएसवीटीयू कार्यक्रम समन्वयक डी . एस. रघुवंशी , कार्यक्रम अधिकारी शबाना नाज़ सिद्दीकी तथा अभिजीत लाल जी के निर्देशन में आयोजित किया गया ।