Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, तृतीय अनुपूरक की अनुदान मांगों पर होगा मतदान, प्रदेश में आज बादल रहने के आसार

  रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन में शिव नेताम अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री का निधन उल्लेख होग...

Also Read

 रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन में शिव नेताम अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री का निधन उल्लेख होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे. आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी नगर और ग्राम निवेश अधिनियम की अधिसूचना सदन के पटल पर रखेंगे. ध्यान आकर्षण में विधायक पुन्नूलाल मोहले विधानसभा की जर्जर सड़कों का मामला उठाएंगे. ध्यान आकर्षण में विधायक शेषराज जांजगीर में केएसके पावर प्लांट द्वारा उत्सर्जित राखड़ का मामला उठाएंगी. वित्तीय वर्ष 2023-2024 के तृतीय अनुपूरक की अनुदान मांगों पर मतदान होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक की पुनर्स्थापना करेंगे.



बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नमी की मात्रा बढ़ने की सम्भावना है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का आगमन भी जारी है. आज प्रदेश के उत्तर भाग में बादल रहने और हल्की वर्षा की सम्भावना है. न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो सकती है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी. 9 और 10 फरवरी को राहुल दिल्ली में रहेंगे. 11 को रायगढ़ से यात्रा शुरू होगी. रायगढ़ से यात्रा खरसिया जायेगी. खसरिया से सक्ती होते हुए राहुल कोरबा जाएंगे. कोरबा के भैस्मा में 11 फरवरी को रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद कोरबा से कटघोरा होते हुए तारा (सूरजपुर) जायेंगे. 12 को तारा में रात्रि विश्राम के बाद तारा से अंबिकापुर होते हुए बलरामपुर जायेंगे. झींगो (बलरामपुर) में 13 फरवरी को रात्रि विश्राम करने के बाद 14 फरवरी को बलरामपुर रामानुजनागंज होते हुए गढ़वा, झारखंड चले जाएंगे.