Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

दुर्ग         दुर्ग, /कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में राज्य शासन की योजनाओं पर आधारित विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी के...

Also Read

दुर्ग


        दुर्ग, /कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में राज्य शासन की योजनाओं पर आधारित विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने मनरेगा के निर्माण कार्याे में मजदूरों की संख्या की स्थिति की जानकारी लेते हुए मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दिए जाने की बात कही। 

         सीईओ श्री देवांगन ने जनपद धमधा के 690, पाटन के 943 एवं जनपद दुर्ग में 1025 लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 13 आंगनबाडी, 9 नवीन ग्राम पंचायत भवन, 6 उचित मूल्य दुकान के निर्माण कार्य प्रगतिरत् है। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन स्व-सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ब्लाक दुर्ग के ग्राम महमरा, झोला, भोथली, मोहलाई, मासाभाट, सिलोदा, मालूद, ब्लाक धमधा मातिमपुर,  नवागांव (गों), टठिया कोकडी सहगांव खैरझिटी देउरकोना, रूहा, पेन्ड्री (रूहा) सुखरीखर्द रूहा परसदापार, परसदाखुर्द देवरझाल खेरधी सेमरिया बागडुमर ओखरा बोरसी सेग्रीगेशन वर्कशेड निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मनरेगा के तहत कम्पोस्ट पिट निर्माण, सेग्रीगेशन शेड के पास वर्मी कम्पोस्ट, सेग्रीगेशन शेड के पास नॉडेप, सामुदायिक नॉडेप, व्यक्तिगत नॉडेप प्रगति, असफल हैण्ड पम्प में रिचार्ज पिट, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई की प्रगति एवं फिकल स्लज मैनेजमेंट अंतर्गत डी.पी.आर. स्वीकृत कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किश्त पूर्ण हो चुके आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।