कवर्धा कवर्धा,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मंशानुरूप प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में नशा मुक्ति अभियान च...
कवर्धा
कवर्धा,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मंशानुरूप प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला और पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय से कार्य कर नशा नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वापक औषधी एवं मनःप्रभावी पदार्थ (एन.डी.पी.एस.) संबंधी प्रकरण कायम करने एवं त्रुटिरहित अभियोजन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती आशा सिंह ने बताया कि कार्यशाला में सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी श्री पी.एल. नायक द्वारा गांजा, नशीली दवाईयाँ तथा इंजेक्शन संबंधी प्रकरण कायम करने की विधि सम्मत कार्यवाही एवं त्रुटिरहित अभियोग पत्र तैयार करने संबंधी सावधानियों के संबंध में सूक्ष्मता से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आबकारी विभाग जिला कबीरधाम के अतिरिक्त जिला मुंगेली व बेमेतरा के आबकारी उपनिरीक्षक भी सम्मिलित हुए। साथ ही श्री अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सतीश कुमार धुर्वे, पुलिस विभाग के सभी थानों से एक-एक विवेचक भी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए