Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मास्टर्स महिला एथलीट प्रभा को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

छत्तीसगढ़ .  असल बात न्यूज़.   भिलाई की मास्टर्स महिला एथलीट प्रभा हुसैन ने एथलेटिक्स में नई उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने हैदराबाद तेलंगाना...

Also Read


छत्तीसगढ़ .

 असल बात न्यूज़.  

भिलाई की मास्टर्स महिला एथलीट प्रभा हुसैन ने एथलेटिक्स में नई उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने हैदराबाद तेलंगाना में गोचीबौली स्टेडियम आयोजित 5th नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 मैं बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है.इस एथलीट ने 55+आयु वर्ग में 5km रनिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1500मीटर  रनिंग में संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया ।

 एथलीट प्रभा  की आयु अब 56+ हो रही है लेकिन उन्होंने कई क्षेत्रों में लगातार उत्कृष प्रदर्शन किया है. वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी है.साहसी महिला स्काईडाइवर जिन्होने दुबई में 13 अगस्त 2022 को13000 फीट की ऊंचाई से हवाई जहाज से छलांग लगाई। उन्होंने  5 किमी में और लंबी कूद में पूरे भारत में पहला, 1500 मीटर में दूसरा, और 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियनशिप का खिताब जीता था.  उन्हें एनसीसी - गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली  में 2 बार शामिल होने और अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी मिला है. 

 प्रभा ने वर्ष 1984 के दौरान  पंजा कुश्ती में सम्पूर्ण भारत में पहला स्थान प्राप्त किया. वर्ष 1987 में अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 21 किमी में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वे बुलेट जीप पर भी कर्तव्य दिखाने की दक्षता रखती हैं.और इसमें रिकॉर्ड बनाया है.पशु सेवा के क्षेत्र में भी उनकी गहरी रुचि है.

 उन्हें  भारत के सबसे ऊंचे हिमालयन ऋषिकेश में सबसे अधिक आयु वाली 55 वर्षीय के तौर पर Bungg जुपिंग करने वाली सबसे पहले महिला बनने का सौभाग्य मिला है.वे जे के इंडिया इंटरनेशनल सुपर मॉडल  दुबई में क्लासिक   कैटेगरी में 2nd runner-up रही।76km तिरंगा यात्रा जो पद यात्रा था को पूरा करने वाली एकमात्र अकेली महिला बनी 

भिलाई विधानसभा के विधायक देवेन्द्र यादव , छत्तीसगढ़  मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नबी मोहम्मद ,और सभी युवा और मास्टर्स खिलाड़ी दोस्तो ने प्रभा  को बधाई और शुभकामनाएं दी।

एथलीट प्रभा हुसैन अपनी इस ताजा उपलब्धि से काफी खुश हैं. उन्होंने  नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियन बनने का सारा श्रेय अपने पति श्री अख्तर हुसैन ,बेटी आफरीन अंजुम हुसैन और बेटा अफरोज इफ्तेखार हुसैन को दिया है. उनका बेटा अफरोज उन्हें सपोर्ट करने दिल्ली से हैदराबाद पहुंचा था. प्रभा हुसैन ने कहा  परिवार के पूरे सहयोग  से ही आज वे  इस मुकाम तक पहुंच पाई हू।