Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्‍कूलों के लिए फुटबॉल (एफ4एस)कार्यक्रम के अंतर्गत ओडिशा के 17 जिलों के 1260 स्कूलों में 6848 फुटबॉल वितरित

11 लाख फीफा फुटबॉल चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में वितरित की जाएंगी नई दिल्ली. असल बात न्यूज़.    शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता ...

Also Read


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004RSFI.jpg


11 लाख फीफा फुटबॉल चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में वितरित की जाएंगी

नई दिल्ली.
असल बात न्यूज़.   

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सहयोग से देश भर के स्कूली छात्रों के लिए फीफा का महत्वाकांक्षी फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के सहयोग से फुटबॉल से संबंधित गतिविधियों को शिक्षा प्रणाली में निर्बाध रूप से शामिल किया गया है, इसमें स्कूल के दायरे में लड़के-लड़कियों के बीच कोई भेदभाव न करते हुए समानता के आधार पर फुटबॉल की पहुंच को विस्तारित करना है। कार्यक्रम के तहत 9 फरवरी 2024 को ओडिशा के 17 जिलों के 1260 विद्यालयों में 6848 फुटबॉल वितरित किए गए। विभिन्‍न क्षेत्रों के स्‍थानीय गणमान्‍य व्‍यक्तियों की उपस्थिति में नोडल जिला एनवीएस से फुटबॉल वितरण किया गया।


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00101S6.jpg

फुटबॉल गेंदों के वितरण की शुरुआत शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 2 दिसंबर 2023 को ओडिशा के कटकमें जवाहर नवोदय विद्यालयसे की गई थी। इसके अतिरिक्‍त, ओडिशा के अंगुल, ढेंकनाल और देवगढ़ जिलों और चरणबद्ध तरीके से गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में भी फुटबॉल वितरण किया गया।

इससे पहले 30 अक्टूबर 2022 को शिक्षा मंत्रालय, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और फीफा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। जवाहर नवोदय विद्यालय एफ4एसकार्यक्रम के लिए नोडल संगठन है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002PFEU.jpg

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 11 लाख से अधिक फीफा फुटबॉल को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से 1.50 लाख से अधिक स्कूल लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, क्षमता निर्माण को बढ़ाने के लिए, हाल ही में विभाग ने 3 स्थानों- संबलपुर, पुणे और बेंगलुरु में एक मास्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है।इन मास्‍टर प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), एनवीएस औरअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के लगभग 300 शारीरिक शिक्षा शिक्षक/प्रशिक्षु शामिल हुए हैं। पूरे भारत में एआईएफएफ ने सर्वश्रेष्ठ से सीखने और क्षेत्र में आगे क्षमता निर्माण के लिए राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने प्रशिक्षण और कौशल का उपयोग करने के उद्देश्य से भाग लिया।

एआईएफएफ ने सर्वश्रेष्ठ से सीखने और क्षेत्र में आगे क्षमता निर्माण के लिए राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने प्रशिक्षण और कौशल का उपयोग करने के उद्देश्य से भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003KSO8.jpg

स्‍कूलों के लिए फुटबॉल (एफ4एस)का लक्ष्य दुनिया भर में लगभग 700 मिलियन बच्चों की शिक्षा, विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। इसका उद्देश्य प्रासंगिक अधिकारियों और हितधारकों के साथ साझेदारी में, शिक्षा प्रणाली में फुटबॉल गतिविधियों को शामिल करके लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए फुटबॉल को अधिक सुलभ बनाना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004RSFI.jpg