भिलाई, रिसाली महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली परिषद ने संवेदनशील मामले में बड़ा निर्णय लिया है। रिसाली मुक्तिधाम की तर्ज पर पुरैना, डुण्...
भिलाई, रिसाली
महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली परिषद ने संवेदनशील मामले में बड़ा निर्णय लिया है। रिसाली मुक्तिधाम की तर्ज पर पुरैना, डुण्डेरा, जोरातराई, नेवई क्षेत्र में भी अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त निर्णय सोमवार को एमआईसी बैठक में लिया गया। खास बात यह है कि रिसाली निगम क्षेत्र के सभी मुक्तिधाम में एकरूपता और शोक संतप्त परिवारों को निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पत्र लिखा था। महापौर ने संवेदना भरे पत्र को एमआईसी में प्रमुखता से रखवाया था।
महापौर शशि सिन्हा ने कहा है कि अंतिम संस्कार के लिए निगम क्षेत्र के सभी मुक्तिधाम में निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लकड़ी के साथ छेना या कंडा भी उपलब्ध कराया जाए। कंडा बनाने के लिए महिला समूहों को जोड़ा जाए। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी। उल्लेखनीय है कि रिसाली निगम में अंतिम संस्कार किए जाने पर केवल 100 रूपए लेकर लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं अब यह व्यवस्था नेवई, डुण्डेरा एवं जोरातराई मुक्तिधाम में भी लागू होगी। महापौर परिषद की बैठक में चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, अनुप डे, सनीर साहू, सोनिया देवांगन, परमेश्वर कुमार, निगम सचिव रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
जर्जर भवन को गिराया जाए
नवीन शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के बीच आ रहे जर्जर पंप हाऊस को तोड़ने महापौर परिषद ने निर्णय लिया। वहीं वार्ड क्रमांक 37 जोरातराई गांधी चैक पर बने फौव्वारा को हटाने का भी निर्णय लिया। फौव्वारा पूर्ण रूप से खराब व जर्जर हो चुका है।
जमीन तलाशे अधिकारी
निगम क्षेत्र में स्वीकृत शासकीय अस्पताल, काॅलेज, मंडी के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है। महापौर परिषद ने निर्देश दिए कि रिक्त भूमि नहीं होने की वजह से राशि का उपयोग नहीं हो पा रहा है। निगम के अधिकारी बीएसपी से चर्चा कर जमीन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाए।
15 को होगा बजट प्रस्तुते
महापौर शशि सिन्हा 15 मार्च को तीसरा बजट सदन में रखेगी। इसके लिए उन्होंने सामान्य सभा का विशेष सम्मिलन बुलवाया है। महापौर के पत्र पर सभापति केशव बंछोर ने मुहर लगा दी है। विशेष सामान्य सभा स्कूल भवन कार्यालय के सभागार में सुबह 10 बजे शुरू होगा।