भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबांधा भिलाई के प्रबंधन विभाग के छात्र नमन आदित्य एवं भूमिका राठौर ने आरआईटी कॉलेज रायपुर मे...
भिलाई.
असल बात news.
सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबांधा भिलाई के प्रबंधन विभाग के छात्र नमन आदित्य एवं भूमिका राठौर ने आरआईटी कॉलेज रायपुर में आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए 21000 रूपये का नगद पुरस्कार जीता है.
उल्लेखनीय है कि प्रथम राउंड की लिखित परीक्षा में 72 टीमों ने भाग लिया जिसमें सेंट थॉमस महाविद्यालय ने अंतिम 6 टीमों में जगह बनाई एवं 6 राउंड के प्रश्नोत्तर काल के बाद प्रथम स्थान अर्जित किया एवं 21000 का नगद पुरस्कार जीता| महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार युसेबिओस ने दोनों छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीl महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने विजेता छात्रों को बधाई दीl महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने प्रबंधन विभाग द्वारा छात्रों की उन्नति एवं उनके बहुमुखी विकास के किये जा रहे कार्यों की सराहना की| प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुसन आर अब्राहम ने कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबांधा भिलाई का प्रबंधन विभाग छात्रों के विकास एवं अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सुविख्यात हैl
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, छात्रों एवं कर्मचारियों ने नमन एवं भूमिका को इस अभूतपूर्व जीत पर बधाई दीl