Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : 290 जोड़े 03 मार्च रविवार को लेंगे सात फेरे, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कार्यक्रम में शामिल होकर नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सामूहिक विवाह स्थल सरदार पटेल मैदान का निरीक्षण किया, पुरानी मंडी गांधी मैदान के पास से निकलेगी दुल्हों की सामुहिक बारात

 कवर्धा कवर्धा, कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में रविवार 03 मार्च को राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कबीरधाम ज...

Also Read

 कवर्धा







कवर्धा, कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में रविवार 03 मार्च को राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कबीरधाम जिले के 290 नवदंप्त जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल होंगे और नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। 

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज सुबह अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामूहिक विवाह स्थल सरदार पटेल मैदान में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के हितग्राही वर और कन्या पक्ष तथा उनके निकटतम संबंधियों को उनके निवास स्थल से विवाह स्थल, कवर्धा में वर और वधु पक्ष को ठहराने के लिए बनाएं गए अलग-अलग व्यवस्था सहित विवाह की तैयारियों की पूरी विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, डीएसपी श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, जिला परिवहन अधिकारी श्री एमएल साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नरेश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने वर-वधु पक्ष को ठहराने के लिए चिन्हांकित भवन एवं स्थल वीर सावरकर भवन, पुराना मंडी स्थल, बिलासपुर मार्ग में स्थित अंबेडकर भवन और आदिवासी मंगल भवन का निरीक्षण किया। यहां बताया गया कि वर पक्ष को पुरानी मंडी स्थल में ठहराया जाएगा। इसी प्रकार कन्या पक्ष को वीर सावरकर भवन और अंबेडकर भवन में ठहराया जाएगा। पुरानी मंडी, गांधी मैदान से वर पक्ष का सामुहिक बारात निकाली जाएगी।  

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि रविवार को 290 नव जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें कवर्धा परियोजना से 19, दशरंगपुर से 13, पंडरिया से 30, कुण्डा से 30, कूकदूर से 42, बोड़ला से 28, चिल्फी से 57, तरेगांव जंगल से 61, सहसपुर लोहारा से 10 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा।