कवर्धा कवर्धा। राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 कवर्धा परिक्षेत्र का निर्वाचन विगत दिनों संपन्न हुआ। जिसमें कवर्धा परिक्षेत्रीय अ...
कवर्धा
कवर्धा। राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 कवर्धा परिक्षेत्र का निर्वाचन विगत दिनों संपन्न हुआ। जिसमें कवर्धा परिक्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए श्री योगेश्वर दिलीप सिंह राजपुत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज हित में कार्य करने की बात कहीं। केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दारा सिंह राजपुत के अनुमोदन पर परिक्षेत्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद दिलीप सिंह ने अपनी कार्यकारिणी टीम की घोषणा भी की है।
राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 कवर्धा परिक्षेत्र के मीडिया प्रभारी श्री अमन ठाकुर ने बताया कि परिक्षेत्रिय कार्यकारिणी टीम में संरक्षक जय सिंह ठाकुर, नरेश सिंह, रामसिंह, संतोष राजपुत, विजय सिंह है। इसके साथ ही कवर्धा परिक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री योगेश्वर दिलीप सिंह राजपुत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामसिंह, उपाध्यक्ष श्री यशवंत सिंह, विजय सिंह, किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष रवि सिंह राजपुत, , सचिव कुलेश्वर सिंह, सहसचिव, महेश सिंह, संगीत सिंह, प्रवक्ता श्री होमेश सिंह, मनोज सिंह, प्रचार सचिव श्री भूपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी जीवेन्द्र सिंह अमन, प्रवीण सिंह शामिल है। इसके साथ ही 07 सदस्यी न्याय मंडल टीम और 35 कार्यकारणीय सदस्य की घोषणा की है