Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बाबा की बारात से पहले खुर्सीपार में हुआ जोरदार संगीत संध्या कार्यक्रम, भजन सम्राट दिलीप षड़ंगी की प्रस्तुति में झूमे सभी, बन गया जबरदस्त माहौल, 8 मार्च को भिलाई में निकलेगी भोले बाबा की बारात, होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम

 भिलाई भिलाई| भिलाई खुर्सीपार में बाबा की बारात से पहले संगीत संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संगीत संध्या में भजन सम्राट दिलीप षड़ं...

Also Read

 भिलाई




भिलाई| भिलाई खुर्सीपार में बाबा की बारात से पहले संगीत संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संगीत संध्या में भजन सम्राट दिलीप षड़ंगी अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस दिए। आमा पान की पतरी से लेकर प्रसिद्ध गानों को उन्होंने गाया । जिसमें श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। खुर्सीपार में संगीत संध्या पर जोरदार माहौल बन गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन कन्नौज ने किया l

आयोजक दया सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के महापौर नीरज पाल,  बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश बीचपूरिया, लक्ष्मीपति राजू ,   रिसाली  निगम सभापति केशव बौछार, पार्षद सत्यादेवी जेसवाल ,लक्ष्मी साहू, लक्ष्मी दिवाकर,वीना चंद्राकर, गिरजा बौछार , सरिता बघेल संजय सिंह, विनोद  चेलक एवं तमाम जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। हजारों  भक्त लोगों ने संगीत संध्या में जमकर भक्ति का आनंद लिया और आयोजन के 16 वर्ष को और भी भव्य बना दिया। 

8 को भव्य बारात, बनेगा माहौल, बनेगा इतिहास: दया

आयोजक दया सिंह ने बताया कि 8 मार्च को मध्यभारत की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात निकलेगी। आकर्षक झांकी होगी। धुमाल-डीजे में बजेंगे भजन। जिसमें झूमेंगे हजारों-लाखों श्रद्धालु। प्रदेशभर के राजनेता आएंगे। प्रदेश के प्रसिद्ध सिंगर आएंगे। एक से बढ़कर एक झांकी देखने को मिलेगी। यह ऐतिहासिक होगा। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है। 

इसलिए बाबा की बारात होगी भव्य

- आईपीएल की तरह आतिशबाजी: 8 मार्च 2024 को भिलाई में निकलेगी भोले बाबा की बारात पहली बार आई.पी.एल. (क्रिकेट) की तर्ज पर फायर शो, लेजर शो होगा। आसमान में हर हर महादेव, जय श्रीराम और बोल बम के जयकारें दिखेंगे, केरल की झांकियां में शिव विवाह, देवी-देवताओं के होंगे दर्शन। 

- क्या रहेगा आकर्षण: ओडिशा का विशेष आकर्षण सम्बलपुर का धमालपुरी (माँ संतोषी मेलॉडी)। केरल प्रदेश की 07 झांकिया आ रही है। भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी। मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की झांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे। विजय वाडा, आंध्रप्रदेश से भी इस बार मां दुर्गा के नौ रूप, पन्द्रह फुट का झांकिया देखने को मिलेगी। 

- 15 फूट की झांकी: आयोजन में शिव, पार्वती, अघोरा झांकी, भूत पिशाच, अवघड़ नृत्य करते हुए पन्द्रह फुट की झांकी। इस बार पिछले बार से काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा । हरियाणा प्रदेश से भी इस बार पगला बाबा (रामू) आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुती - शिवलिंग दर्शन झांकी, भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की झांकी। राधाकृष्ण बृज की होली की झांकी का स्वरूप महाकाली ताण्डव नृत्य की विशाल झांकी। महाश्मशान अघोरा बारात अद्भूत व विचित्र प्रस्तुति ।

- छत्तीसगढ़ की कल्चर और कलाकारों को बढ़ाया जा रहा- छ. ग. प्रदेश की विभिन्न जिला रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ, गंडई, बेमेतरा, बालोद, पाटन, उतई, नेवई, पथर्रा, जरवाय, उमदा से 151 झांकियां जिसमें राम, रावण विभिषण भूत, पिश्चाच, राक्षस हजारों की संख्या में आपको भोले बाबा की बारात में देखने को मिलेगी। भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित रहेंगे। जो देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच का वेष धारण कर भ्रमण करेंगे।

- राम दरबार भी देखेंगे-झांकी पन्द्रह फुट भोले बाबा बासुकी नाग पर सवारी करते झांकी पन्द्रह फुट, भगवान शिव आंनद मुद्रा में नंदी पर बैठकर भ्रमण करते हुये झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। झांकियों में रामदरबार, श्री कृष्ण लीला, भगवान हनुमान दिव्य रूप, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पार्वती विवाह मनमनोहक प्रस्तुति, शेषनाग, नरसिंह, अवतार, मां काली का स्वरूप राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे। इस बार भी राउत नाचा, अखाड़ा, व पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड बाजा, आकर्षण लाईटिंग के साथ भक्तिमय गीत सुनेंगे। जिसमें श्रद्धालु थिरकेंगे