Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Clo PCOMING EVENTS KAMAL SANDESH BJP LIVE THE PARTY LEADERSHIP MORCHA MEDIA RESOURCES LITERATURE ORGANISATION   Infographics   My BJP   Stat...

Also Read

जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा ‘संकल्प पत्र सुझाव अभियान’ एवं ‘विकसित भारत- मोदी की गारंटी’ रथयात्रा का शुभारंभ 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारतआत्मनिर्भर भारतविश्वमित्र भारत की कल्पना साकार हो रही है।

***************************

अमृतकाल में हमारा देशविकसित भारत की ओर एक लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। 2024 में देश विकास की एक लंबी छलांग लगाएइसके लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं।

***************************

भाजपा 250 से अधिक स्थानों पर जनता से संवाद स्थापित करेगीलगभग 1 करोड़ से अधिक सुझाव पत्र एकत्रित करेगी और पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ में इन सुझावों को सम्मिलित करेगी। पार्टी को सुझाव देने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 भी जारी किया जा रहा है।

***************************

 विकसित भारत- मोदी की गारंटी’ रथ के माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए जन-कल्याण और विकास कार्यों को सभी लोकसभा क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा। वीडियो वैन जनता से सुझाव मांगने के साथ-साथलोगों को पार्टी से भी जोड़ने का कार्य करेगी।

***************************

भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि जनता की आकांक्षाएं पार्टी तक पहुंचे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में हमारी सरकार उन जन-आकांक्षाओं को पूरा करे।

***************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को लोक सभा चुनाव 2024 दृष्टिकोण से पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान 'संकल्प पत्र सुझाव अभियानका शुभारंभ किया। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए देश की जनता से सुझाव प्राप्त करने हेतु “विकसित भारत - मोदी की गारंटी” रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने पार्टी को संकल्प पत्र के लिए सुझाव देने हेतु एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील बंसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी, राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

श्री नड्डा ने इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “विकसित भारत - मोदी की गारंटी” वीडियो वैन के माध्यम से भाजपा सभी लोक सभा क्षेत्रों तक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किया गए विकास एवं कल्याण कार्यों को पहुंचाएगी और देशभर की जनता से लगभग 1 करोड़ सुझाव पत्र एकत्रित करेगी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पार्टी को सुझाव देने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 909090-2024 भी जारी किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टीविकसित भारत और मोदी की गारंटी के विषय के साथ वीडियो वैन के माध्यम देशभर में पहुंच रही है। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अगले 5 वर्ष के लिए रखे जाने वाले लक्ष्यों पर जनता के सुझाव मांगने का लक्ष्य रखा है। 2014 तक विकसित भारतआत्मनिर्भर भारतविश्वमित्र भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ये कल्पना साकार हो रही है। अमृतकाल में हमारा देशविकसित भारत की ओर एक लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है।  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन वीडियो वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए किए गए कल्याण और विकास कार्यों सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। इसके साथ ही यह वीडियो वैन भाजपा के संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगने के साथ-साथलोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि इन वीडियो वैन के माध्यम से 15 मार्च तक भारतीय जनता पार्टीजनता द्वारा लगभग 1 करोड़ सुझाव पत्र प्राप्त करेगी। भारतीय जनता पार्टी उन सभी सुझावों का समावेश कर, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र तैयार करेगी।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पूरे देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में इन वीडियो वैन के माध्यम से 250 स्थानों पर भाजपा समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करेगी और उनके सुझावों को भी अपने साथ समावेशित करेगी। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा व्हाट्सप्पट्विटरवॉयस मैसेजआईवीआर के द्वारा मैसेज पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि नमो एप में इसका एक अलग से सेक्शन है जिसमें जनता अपने सुझाव दे सकती है। इसकी विस्तृत जानकारी भी वीडियो वैन के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाएगी। श्री नड्डा ने इस मुहिम में जन भागीदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प है कि हर तरीके से जनता जनार्दन की आकांक्षाएं हम तक पहुंचे और हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2024 से अगले 5 वर्षों में उन आकांक्षाओं को भाजपा पूरा करे।

श्री नड्डा ने मिस कॉल नंबर 909090-2024 का जारी करते हुए कहा कि हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को एकजुट करके चला जाए और 2024 में देश विकास की एक लंबी छलांग लगाए और इसके लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं।

 / 6
90%

ALL INDIA CONGRESS COMMITTEE 24, AKBAR ROAD, NEW DELHI COMMUNICATION DEPARTMENTHighlights of Shri Rahul Gandhi’s afternoon Speech in Agra 25 Feb., 2024 Shri Rahul Gandhi addressed the public gathering in Agra, Uttar Pradesh, today. ĮÛयाय याğा मɅ आगरा मɅ आज दोपहर एक ǒवशाल सभा को ि- Ûयवाद अǔखलेश जी। अǔखलेश जी, ǒĤयंका, कांĒेस पाटȹ के अजय
मारे सब वǐƵ नेतागण, समाजवादȣ पाटȹ के वǐƵ नेतागण, हमारे काय[कता[गण, समाजवादȣ पाटȹ के काय[कता[गण, Ĥेस के हमारे िमğɉ, आप सबका मɇ यहाँ Ǒ-èğा कÛयाकुमारȣ से कæमीर तक 4,000Ǒकलोमीटर चली। समुġ के तट से हम शुǽ, Ǒहमालय कȧ बफ[ तक हमारȣ याğा गई और याğा के अंदर से एक नारा आया। एक åǒƠ, जैसेǑक ये भीड़ है, उस भीड़ मɅ से एक åǒƠ, मेरे सामने खड़े होकर कहता है, ɇ, आप Èया कर रहो। मɇने पूछा भईया, बताओ मɇÈ? कहता है, , आप नफरत के बाजार मɅ मोहÞबत कȧिȣ हम अब िमलकर अǔखलेश जी, ǒĤयंका जी कर रहे हɇ। इंǑडया गठबंधन, ǽȣ काम जो Ǒèतान मɅ नफरत फैलाई गई है, डराया गया है, इसके ǔखलाफ हमɅ िमलकर खड़ा होना है। ये देश जो है, ये नफरत का नहȣहै, ये मोहÞबत का देश है (जनसमूह ने कहा - मोहÞबत का देश है) सहȣ बात। मोहÞबत का देश है या नफरत का देश है, मोहÞबत का है ना। तो पहली लड़ाई नफरत को ख×म करने कȧ लड़ाई है। मɇ, नफरत को नफरत से काटा जाता है? नहȣं। नफरत को िसफ[ मोहÞबत काट सकती है। सहȣ बात। नफरत को Ǒकस चीज से काटा जाता है (जनसमूह ने कहा - मोहÞ)नफ़रत को मोहÞबत से काटा जाता है और हम इनकȧ नफरत को मोहÞबत से िमटाएंगे।
2 अब याğा मɅ जब मɇ चल रहा था, लोगɉ ने मुझसे कहा Ǒ4,000Ǒकलोमीटर चल रहे हो, नफरत को िमटाने कȧ कोिशश कर रहे हो। मɇ उनसे पूछता था भईया, आप मुझे बताओ, इस नफरत का कारण È, इस नफरत का सबसे बड़ा कारण है ǑǑèतान मɅÛयाय फैल रहा है। गरȣɉ के साथ अÛयाय, Ǒकसानɉ के ǔखलाफ Ûयाय, ɉ के ǔखलाफ अÛयाय, Ǒहलाओं केǔखलाफ अÛयाय। अगर आप गरȣब हो, आपके साथ 24घंटे इस देश मɅÛयाय होगा।तो नफरत का कारण अÛयाय है और इसिलए हमने भारत जोड़ो याğा मɅÛयाय शÞद जोड़ Ǒदया है। अब यहाँ भीड़ से मɇ, इस देश मɅǒपछड़े वग[ के Ǒकतने लोग हɇ(जनसमूह ने कहा - 50Ĥितशत) 50Ĥितशत। इस देश मɅ दिलत वग[ के Ǒकतने लोग हɇ- 15Ĥितशत। इस देश मɅ माइनॉǐरटȣ सारȣȧ सारȣ िमला दो, मुसलमान, िसख, ईसाई, जैन, Ǒकतने हɇ- 15Ĥितशत। 50 और 15Ǒ- 65, 65 और 15Ǒ- 80, उसमɅ8Ĥितशत आǑदवासी जोड़ दो, Ǒ- (जनसमूह ने कहा - 88) 88, अब Ǒèतान के सबसे बड़ȣ कंपिनयɉȧ िलè िनकालो, उनके मािलकɉȧ िलèट िनकालो और आपको Ǒदखेगा Ǒ88Ĥितशत मɅ से एक मािलक नहȣं है आपका। आप Ǒफर सीिनयर कंपनी कȧ मैनेजमɅट कȧ िलèट िनकालो, उसमɅǑदखेगा, 88Ĥितशत से एक सीिनयर मैनेजमɅɅ आपका नहȣं है। Ǒफर मीǑडया मɅ जाओ, मीǑडया कȧ कंपनी के मािलकɉȧ िलèट िनकालो, 88Ĥितशत का एक भी मीǑडया का मािलक नहȣǑदखेगा। एक भी मीǑडया मɅ मािलक नहȣं। मीǑडया के बड़े-बड़े पğकारɉȧ िलèट िनकालो, 88Ĥितशत का एक वहाँ पर नहȣिĤाइवेट अèपतालɉȧ िलèट िनकालो, वहाँ नहȣिĤाइवेट कॉलेज, यूिनविस[ȣȧिलèट िनकालो, वहाँ नहȣि, आपके लोग हɇ कहाँ, ɇआपके लोग मनरेगा कȧ िलèट मɅɉगे। आपके लोग कॉÛĚÈट लेबर कȧ िलèट मɅɉगे। ȣ करते हɇ। यहȣ हमɅ बदलना है। यहȣÛयाय, सामाǔजक Ûयाय का मतलब है।भाईयो और बहनɉ, Ǒèतान के बजट को 90लोग बांटते हɇ, सबसे बड़े आईएएस ऑǑफसर। ɇने इनकȧ िलèट िनकाली, 90Ʌ से 3ǒपछड़े वग[ के हɇ, तीन दिलत वग[ के हɇ, एक आǑदवासी वग[ का है और अगर 100ǽपए बजट मɅ खच[ होता है, तो आप सब लोग िमलाकर छह-सात Ĥितशत बजट कȧ भागीदारȣ रखते हो। तो सÍचाई है ǑǑèतान मɅ लंबे-लंबे भाषण चलते हɇ, मगर जो गरȣब लोग हɇ, ǒपछड़े लोग हɇ, दिलत हɇ, माइनॉǐरटȣ के लोग हɇ, Ǒदवासी लोग हɇ, उनकȧ इस देश मɅ भागीदारȣ है हȣ नहȣं और यहȣ इंǑडया गठबंधन का लêय है। हम