Clo PCOMING EVENTS KAMAL SANDESH BJP LIVE THE PARTY LEADERSHIP MORCHA MEDIA RESOURCES LITERATURE ORGANISATION Infographics My BJP Stat...
जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा ‘संकल्प पत्र सुझाव अभियान’ एवं ‘विकसित भारत- मोदी की गारंटी’ रथयात्रा का शुभारंभ
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्वमित्र भारत की कल्पना साकार हो रही है।
***************************
अमृतकाल में हमारा देश, विकसित भारत की ओर एक लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। 2024 में देश विकास की एक लंबी छलांग लगाए, इसके लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं।
***************************
भाजपा 250 से अधिक स्थानों पर जनता से संवाद स्थापित करेगी, लगभग 1 करोड़ से अधिक सुझाव पत्र एकत्रित करेगी और पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ में इन सुझावों को सम्मिलित करेगी। पार्टी को सुझाव देने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 भी जारी किया जा रहा है।
***************************
‘विकसित भारत- मोदी की गारंटी’ रथ के माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए जन-कल्याण और विकास कार्यों को सभी लोकसभा क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा। वीडियो वैन जनता से सुझाव मांगने के साथ-साथ, लोगों को पार्टी से भी जोड़ने का कार्य करेगी।
***************************
भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि जनता की आकांक्षाएं पार्टी तक पहुंचे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में हमारी सरकार उन जन-आकांक्षाओं को पूरा करे।
***************************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को लोक सभा चुनाव 2024 दृष्टिकोण से पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान 'संकल्प पत्र सुझाव अभियान' का शुभारंभ किया। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए देश की जनता से सुझाव प्राप्त करने हेतु “विकसित भारत - मोदी की गारंटी” रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने पार्टी को संकल्प पत्र के लिए सुझाव देने हेतु एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील बंसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी, राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.
श्री नड्डा ने इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “विकसित भारत - मोदी की गारंटी” वीडियो वैन के माध्यम से भाजपा सभी लोक सभा क्षेत्रों तक श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किया गए विकास एवं कल्याण कार्यों को पहुंचाएगी और देशभर की जनता से लगभग 1 करोड़ सुझाव पत्र एकत्रित करेगी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पार्टी को सुझाव देने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 909090-2024 भी जारी किया।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, विकसित भारत और मोदी की गारंटी के विषय के साथ वीडियो वैन के माध्यम देशभर में पहुंच रही है। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अगले 5 वर्ष के लिए रखे जाने वाले लक्ष्यों पर जनता के सुझाव मांगने का लक्ष्य रखा है। 2014 तक विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्वमित्र भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ये कल्पना साकार हो रही है। अमृतकाल में हमारा देश, विकसित भारत की ओर एक लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन वीडियो वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए किए गए कल्याण और विकास कार्यों सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। इसके साथ ही यह वीडियो वैन भाजपा के संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगने के साथ-साथ, लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि इन वीडियो वैन के माध्यम से 15 मार्च तक भारतीय जनता पार्टी, जनता द्वारा लगभग 1 करोड़ सुझाव पत्र प्राप्त करेगी। भारतीय जनता पार्टी उन सभी सुझावों का समावेश कर, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र तैयार करेगी।
श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पूरे देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में इन वीडियो वैन के माध्यम से 250 स्थानों पर भाजपा समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करेगी और उनके सुझावों को भी अपने साथ समावेशित करेगी। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा व्हाट्सप्प, ट्विटर, वॉयस मैसेज, आईवीआर के द्वारा मैसेज पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि नमो एप में इसका एक अलग से सेक्शन है जिसमें जनता अपने सुझाव दे सकती है। इसकी विस्तृत जानकारी भी वीडियो वैन के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाएगी। श्री नड्डा ने इस मुहिम में जन भागीदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प है कि हर तरीके से जनता जनार्दन की आकांक्षाएं हम तक पहुंचे और हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2024 से अगले 5 वर्षों में उन आकांक्षाओं को भाजपा पूरा करे।
श्री नड्डा ने मिस कॉल नंबर 909090-2024 का जारी करते हुए कहा कि हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को एकजुट करके चला जाए और 2024 में देश विकास की एक लंबी छलांग लगाए और इसके लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं।
ALL INDIA CONGRESS COMMITTEE 24, AKBAR ROAD, NEW DELHI COMMUNICATION DEPARTMENTHighlights of Shri Rahul Gandhi’s afternoon Speech in Agra 25 Feb., 2024 Shri Rahul Gandhi addressed the public gathering in Agra, Uttar Pradesh, today. Įीराहुलगांधीनेभारतजोड़ोÛयाय याğा मɅ आगरा मɅ आज दोपहर एक ǒवशाल सभा को संबोिधतकरतेहुएकहा- धÛयवाद अǔखलेश जी। अǔखलेश जी, ǒĤयंका, कांĒेस पाटȹ के अजय
मारे सब वǐरƵ नेतागण, समाजवादȣ पाटȹ के वǐरƵ नेतागण, हमारे काय[कता[गण, समाजवादȣ पाटȹ के काय[कता[गण, Ĥेस के हमारे िमğɉ, आप सबका मɇ यहाँ Ǒदलसेबहुत-बहुतèवागतकरताहूं।एकसालहुएहमनेभारतजोड़ोयाğा कÛयाकुमारȣ से कæमीर तक 4,000Ǒकलोमीटर चली। समुġ के तट से हम शुǽहुए, Ǒहमालय कȧ बफ[ तक हमारȣ याğा गई और याğा के अंदर से एक नारा आया। एक åयǒƠआयादौड़ताहुआ, जैसेǑक ये भीड़ है, उस भीड़ मɅ से एक åयǒƠआयादौड़ताहुआ, मेरे सामने खड़े होकर कहता है, राहुलजीमɇजानताहूं, आप Èया कर रहो। मɇने पूछा भईया, बताओ मɇÈयाकररहाहूं? कहता है, राहुलजी, आप नफरत के बाजार मɅ मोहÞबत कȧदुकानखोलनेिनकलेहोऔरयहȣ हम अब िमलकर अǔखलेश जी, ǒĤयंका जी कर रहे हɇ। इंǑडया गठबंधन, हमारासबसेपहलाऔरसबसेजǽरȣ काम जो Ǒहंदुèतान मɅ नफरत फैलाई गई है, जोभाईकोभाईसेलड़ायागयाहैऔरएकदूसरेकोडराया गया है, इसके ǔखलाफ हमɅ िमलकर खड़ा होना है। ये देश जो है, ये नफरत का नहȣं है, ये मोहÞबत का देश है (जनसमूह ने कहा - मोहÞबत का देश है) सहȣ बात। मोहÞबत का देश है या नफरत का देश है, मोहÞबत का है ना। तो पहली लड़ाई नफरत को ख×म करने कȧ लड़ाई है। मɇआपसेपूछताहूं, नफरत को नफरत से काटा जाता है? नहȣं। नफरत को िसफ[ मोहÞबत काट सकती है। सहȣ बात। नफरत को Ǒकस चीज से काटा जाता है (जनसमूह ने कहा - मोहÞबतसे)।नफ़रत को मोहÞबत से काटा जाता है और हम इनकȧ नफरत को मोहÞबत से िमटाएंगे।