कवर्धा कवर्धा, कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित क्षेत्रिय सरस मेले में हर रंग देखने को मिल रहा है। बुधवार को अनुष्का पंडित ने मन मोह ...
कवर्धा
कवर्धा, कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित क्षेत्रिय सरस मेले में हर रंग देखने को मिल रहा है। बुधवार को अनुष्का पंडित ने मन मोह लेने वाले सितार का वादन किया, सितार का वादन के जुगलबंदी से श्रोता मंत्र मुग्ध हो उठे। इसके साथ ही श्री गौरव गुप्ता एवं श्रीमती स्वाति गुप्ता के द्वारा कारोके संगीत एवं काव्य पाठ किया गया। सरस मेले के तीसरे दिन स्वामी करपात्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल द्वारा बालिका शिक्षा पर आधारित डांस, श्री प्रबुद्ध शर्मा द्वारा संगीत कार्यक्रम और श्री लेखू राम जी द्वारा योगाभ्यास एवं सत्संग प्रस्तुति दी। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पहली बार सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है। सरस मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा राह है। स्कूली बच्चों की कार्यक्रमों ने सरस मेला की खुबसुरती बढ़ा दी। क्षेत्रिय सरस मेला में प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ कबीरधाम जिले के स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों का विक्रय एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। सरस मेला में आए नागरिकों ने छत्तीसगढ़ की चिला-फरा और ठेठरी खुरमी का मजा लिया। क्षेत्रिय सरस मेला में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया।
सरस मेले में प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों सहित जिले के निवासियों द्वारा दी जा रही प्रस्तित
क्षेत्रिय सरस मेले में 200 स्टाल लगाए गए है इसके साथ ही प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। मेले में कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति का रंगा-रंग प्रस्तुति दी जा रही है। प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जिले के निवासी क्षेत्रीय सरस मेला का आनंद ले रहें है।
सितार की विश्वविख्यात वादिका है अनुष्का पंडित
क्षेत्रिय सरस मेला में बुधवार को अनुष्का पंडित ने मन मोह लेने वाले सितार का वादन किया, जुगलबंदी से श्रोता मंत्र मुग्ध हो उठे। अनुष्का पंडित सितार की विश्वविख्यात वादिका है। इन्होंने देश के अलग-अलग कोनों के साथ-साथ विदेशो में भी बहुत सी प्रस्तुतियां दी है। आप दूरदर्शन की प्रथम श्रेणी की कलाकार है तथा इनका कार्यक्रम प्रसारित होते रहता है