रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद विकास उपाध्याय का रायपुर में प्रथम आगमन पर हुआ जोशपूर्ण स्वागत रायपुर (छत्तीसगढ़)। लोकसभा चुनाव 2024 के ल...
रायपुर
लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद विकास उपाध्याय का रायपुर में प्रथम आगमन पर हुआ जोशपूर्ण स्वागत
रायपुर (छत्तीसगढ़)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हाल ही दिनों कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के छः उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें रायपुर से विकास उपाध्याय प्रत्याशी नियुक्त किये गए हैं। आज रायपुर में प्रथम आगमन पर एयरपोर्ट में पहुँचते ही विकास उपाध्याय का लोकसभा क्षेत्र से आये समस्त कांग्रेस के साथीगण व कार्यकर्तागणों ने उनका हर्षोउत्साह एवं जोशपूर्ण तरीके से स्वागत किया। इनके स्वागत में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष सहित सैंकड़ो पार्षद भी वहाँ पहुँचे हुये थे। विकास उपाध्याय एयरपोर्ट से निकलने के पश्चात् सर्वप्रथम राम मंदिर में पहुँचकर सीताराम लखन हनुमान जी का आशीर्वाद भी लिये एवं शुभकामना की। जिसके बाद गांधी मैदान कांग्रेस भवन पहुँचकर महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई।
रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बनने के पश्चात आज रायपुर एयरपोर्ट पहुँचने पर विकास उपाध्याय का कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया, कहीं साफा पहनाकर तो कहीं प्रतीक चिन्ह के रूप में गदा भेंट किया गया। इस दौरान सैंकड़ो गाड़ियों के काफिलों के साथ काँग्रेस भवन तक हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्तागण विकास उपाध्याय के साथ पहुँचे। रायपुर पहुचते ही विकास उपाध्याय ने भाजपा और उसके आईटी सेल को आड़े हाथों लिया कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबान में झाँक कर देखे कि किसको प्रदेश की राजनीति से बाहर करने का प्लान बनाया गया है, साथ ही विकास उपाध्याय ने अपने लोकसभा उम्मीदवार बनने पर केंद्र के आला नेताओं का आभार जताया और कहा कि आखिरी पंक्ति में खड़े कार्यकर्ता को टिकट मिलना सौभाग्य की बात है, ये चुनाव लड़ना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण अवसर है। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि आज मेरे स्वागत में पहुँचे सभी कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं का मैं सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ और ये विश्वास दिलाता हूँ कि हम ये चुनाव बड़े ही ताकत के साथ “लड़ेंगे और जीतेंगे“। उन्होंने कहा कि रायपुर लोकसभा मेरी कर्म भूमि रही है। यहाँ मैंने एनएसयूआई से लेकर युवा काँग्रेस और जिला काँग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहा हूँ, रायपुर को करीब से जानता हूँ, इसी शहर में रायपुर पश्चिम की जनता ने मुझे 2018 में विधानसभा भेजा था और मुझे अपने सेवा करने का मौका दिया था विधायक रहते मैंने 5 साल तक जनता के बीच रह कर उनके सुख-दुख का साथी रहा हूँ, सैकड़ो-करोड़ो रुपयों का विकास कार्य कर मूलभूत सुविधाओं को जनता पर समर्पित किया आज मुझे रायपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है और मैं लोकसभा की जनता का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश करूंगा और रायपुर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त करूँगा। आज पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जूनेजा, धमतरी विधायक इन्दर साव, पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे, महेन्द्र छाबड़ा, गिरीश दुबे, उद्धव वर्मा, संजय पाठक, ज्ञानेश शर्मा, राजेश बिस्सा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम सिंह पनाग, सुशील शर्मा, डॉ. अन्नूराम साहू, सुन्दरलाल जोगी, मनीराम साहू, वारेन्द्र साहू, उत्तम साहू, राकेश धोत्रे, आकाश तिवारी, देवेन्द्र यादव, रितेश त्रिपाठी, अरूण ताम्रकार, आकाश शर्मा, सुरेश ठाकुर, हितेन्द्र ठाकुर, पप्पू बंजारे, हितेन्द्र देवांगन, दीपक कृपलानी, राजेश गुड्डा ठाकुर, भुनेश्वर वर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार नायक, विनोद कुमार अग्रवाल, अमर मण्डावी, रूपेश ठाकुर, विक्रम गिरी, सौरभ मिश्रा, बलदाऊ साहू, सौरभ शर्मा, योगेन्द्र सोलंकी, देवादास टंडन, भारती देवांगन, कोमल साहू, गिरधारी लाल साहू, विद्याभूषण सोनवानी, दुर्गेश वर्मा, संजय सोनी, अरूण जंघेल, दीपा बग्गा, दाऊलाल साहू, अशोक ठाकुर, देवकुमार साहू, सचिन शर्मा, सुमित दास, प्रशांत ठेंगड़ी, नवीन चंद्राकर, सहदेव व्यवहार, माधव साहू, कमलाकान्त शुक्ला, दिलीप चतुर्वेदी, पिन्टू कुर्रे, नीलकमल गिलहरे, सचिन बंगानी, आर्यन शुक्ला, खिलेन्द्र देवांगन, पंकज मिश्रा, ममता राय, आशा चौहान, नरेन्द्र ठाकुर, अनिल अग्रवाल, दिनेश ठाकुर, शिरिश अवस्थी, पी. शीनू, भक्कू विनोद कश्यप, हनी बग्गा, शांतनू झा, लोकेश मसीह, सतीश सिंह ठाकुर, अभिनव दुबे, नागेन्द्र वोरा, पुष्पराज वैद्य, कमलेश नाथवानी, राजू नायक, मुन्ना मिश्रा, अनिल राय चुरा, मुन्ना सोनकर, गौतम यादव, कमल धृतलहरे सहित रायपुर लोकसभा के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यकर्तागण काफी संख्या में सम्मिलित हुए।