भिलाई. असल बात news. विकसित भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च को देश में तीन सेमीकंडक्टर संयंत्रों की आधा...
भिलाई.
असल बात news.
विकसित भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च को देश में तीन सेमीकंडक्टर संयंत्रों की आधारशिला रखी। विकसित भारत अभियान का उद्देश्य भारत को विकसित बनाने की दिशा में एक रोडमैप देना है, जिसमें शैक्षणिक संस्थान, टेक्नोक्रेट और छात्र मुख्य भूमिका में रहेंगे। सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई भी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इसका गवाह बना।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के विकसित भारत अभियान के समन्वयक डॉ. अमित कुमार ताम्रकार ने सेमीकंडक्टर्स के तकनीकी पहलुओं और उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने इस कार्यक्रम की सराहना की| कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.जी. रोईमोन ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस पहल से, हमारे देश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रतीक शर्मा ने छात्रों को सेमीकंडक्टर्स के व्यावसायिक लाभों के बारे में विशेष जानकारी दी। यह कार्यक्रम वर्चुअली माध्यम से, महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के लगभग 50 से भी अधिक सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।