छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने...
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पहले चरण में 195 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ में टिकट देने में नए चेहरों को अधिक महत्व दिया है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल और राजेंद्र गांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद संतोष पांडे को फिर से टिकट मिल गई है. वहीं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
अभी चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं हुई है और उसके कई दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. हम छत्तीसगढ़ के बारे में बात करें तो यहां कहा जा सकता कि भाजपा पूरे कॉन्फिडेंस में है. पार्टी को अभी 4 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी ढेर सारे नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा था और उनमें से ज्यादातर को जीत हासिल हुई इसके बाद से माना जा रहा था कि पार्टी लोकसभा चुनाव में भी ज्यादातर नए चेहरे को ही चुनाव मैदान उतारेगी. और अब जब उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है तो यह बहुत कुछ सच हुआ दिख भी रहा है. पुराने चेहरे के रुप दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद संतोष पांडे को टिकट मिल सकी है. अन्य लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को चुनाव में लाया गया है.
इसमें पहली बात यह है कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उम्मीदवारों की घोषणा की है यह तो तय हैं कि इसमें फेरबदल की अब कोई संभावना नहीं है. दूसरी बात कि कई दिन पहले टिकट की घोषणा हो जाने से उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार की तैयारी का पूरा अधिक मौका मिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सबसे अधिक चर्चा रायपुर का क्षेत्र को लेकर हो रही है ज़हां से वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसको लेकर तो बहुत अधिक कयास लगाया जा रहा था कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार कैंडिडेट को चेंज किया जाएगा. लेकिन इसका अंदाजा कम ही था कि राज्य में हाल ही में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा के लिए चुनाव मैदान उतार दिया जाएगा. राजनीति से जो लोगों का गहराई से जुड़े हुए हैं उन्हें मालूम है कि मंत्री श्री अग्रवाल ने अभी विधानसभा सत्र के दौरान अपने विभागों में कई नई योजनाओं की घोषणा की थी.