कवर्धा कवर्धा-नगर पालिका के मनोनित कार्यवाहक अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने अपने प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रेसीडेंट इन काउंसिल 7 सदस्यों...
कवर्धा
कवर्धा-नगर पालिका के मनोनित कार्यवाहक अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने अपने प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रेसीडेंट इन काउंसिल 7 सदस्यों का गठन कर दिया है। इस आशय का आदेश भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने जारी कर दिया। नगर पालिका के सबसे प्रमुख आवास एवं पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग को श्रीमती मनीषा साहू पार्षद वार्ड क्रं. 20 व राजस्व तथा बाजार विभाग को वार्ड क्रं. 15 के पार्षद श्री रिंकेश वैष्णव को सौंपा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाहक अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक के आदेशानुसार नगर पालिका के समस्त सातों विभागों के प्रभारी सदस्यों व सलाहकार समितियों के सदस्यों की नियुक्ति कर दिया गया है। छ.ग. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 एवं 71 तथा छ.ग. नगर पालिका (प्रेसीडेंट इन काउंसिल के कामकाज संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 4 के अंतर्गत निहित निबंधनों एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, माननीय कार्यवाहक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा परिषद की प्रेसीडेंट इन काउंसिल के प्रभारी सदस्य एवं सलाहकार समिति का गठन किया गया है।
कौन, किस विभाग के होगें सभापति
नगर पालिका परिषद कवर्धा के सबसे महत्तवपूर्ण विभाग आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग में श्रीमती मनीषा साहू पार्षद वार्ड क्रं. 20 एवं राजस्व तथा बाजार विभाग के सभापति श्री रिकेश वैष्णव पार्षद वार्ड क्रं. 15 को बनाया गया है। इसी तरह विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, जल कार्य विभाग श्री प्रमोद शर्मा पार्षद वार्ड क्रं. 24, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग श्री उमंग पांडे पार्षद वार्ड क्रं. 03, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुर्नवास एवं नियोजन विभाग श्रीमती सुशीला धुर्वे पार्षद वार्ड क्रं. 10, शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग श्रीमती अनिता साहू पार्षद वार्ड क्रं. 01 को सभापति बनाया गया है।