Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, March 13

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बड़ी खबर, दुर्ग सेंट्रल जेल में आकस्मिक निरीक्षण तो मिला मोबाइल, ब्ब्लेड और चाकू जैसा हस्तनिर्मित औज़ार, 160 जवानों के साथ 15 टीम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

  दुर्ग.  असल बात न्यूज़.      ज़िला केंद्रीय जेल दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया  गया है तो वहां  क़ैदियों के बैरक से  मोबाइल फ़ोन,सिम ,उस्त...

Also Read



 दुर्ग.

 असल बात न्यूज़.     

ज़िला केंद्रीय जेल दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया  गया है तो वहां  क़ैदियों के बैरक से  मोबाइल फ़ोन,सिम ,उस्तरा,ब्ब्लेड और चाकू जैसा हस्तनिर्मित औज़ार मिला है.डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक दुर्ग  के निर्देशन में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने आज सुबह-सुबह यहां का निरीक्षण किया है. लोकसभा चुनाव के मध्य निर्धार्य किस्मत निरीक्षण किया गया. निरीक्षण टीम ने जेल के भीतर जो चीज पाई हैं,वह काफी चौंकाने वाली है. जेल प्रशासन को सतर्कता से ड्यूटी करने और लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया गया है. जांच टीम को जेल के भीतर  चिलम ,बीड़ी ,सिगरेट ,अनावश्यक खाने का सामान  यह मिला है जिसे बरामद कर लिया गया है.  

 प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी को कानों कान  खबर नहीं हुई और आज सेंट्रल जेल के भीतर यह आकस्मिक निरीक्षण किया गया. आकस्मिक निरीक्षण करने वाली टीम ने जानकारी का अनुसार वहां आज  सुबह 5 से 7 बजे के बीच तक जांच की. आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता व निष्पक्ष चुनाव के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु   डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट  व पुलिस अधीक्षक दुर्ग  के निर्देशन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एसडीएम ,तहसीलदार और  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं भिलाई सीएसपी भिलाई नगर , सीएसपी दुर्ग,  डीएसपी क्राइम  तथा थाना प्रभारी और लगभग 160 जवानों के साथ 15 टीम गठित करके ज़िला केंद्रीय जेल दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया  गया  जिसमें निरीक्षण के दौरान क़ैदियों के बैरक से एक मोबाइल फ़ोन , सिम , उस्तरा ,ब्ब्लेड और चाकू जैसा हस्तनिर्मित  औज़ार तथा  इस्तेमाल किया चिलम ,बीड़ी ,सिगरेट ,अनावश्यक खाने के सामान   को बरामद किया गया। 

    डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक  के द्वारा जेल के अधिकारी कर्मचारियों को सजग होकर ड्यूटी करनेऔर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने हिदायत दिया गया।