इंफाल। मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई है. हालांकि इसमें किसी...
इंफाल। मणिपुर के उखरुल में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई है. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. इस दौरान डरकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजकर 56 मिनट पर मणिपुर के उखरुल के पास भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मणिपुर के उखरुल में ये भूकंप आया, लेकिन कम तीव्रता होने के कारण कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
