Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


CM साय ने कलेक्टर-SP की बैठक में दिखाए कड़े तेवर, कहा- योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

  रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री न...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों के कलेक्टर और SP को जरूरी दिशा निर्देश दिए.



मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं. इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें. किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांफ्रेंस बाद किया एक्स पोस्ट –

किसी भी जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई। पुलिस और प्रशासन के कामों पर है मेरी सीधी नजर।

आज निवास कार्यालय में सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन को योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरतने, किसानों को… pic.twitter.com/DanIL6rvlr

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 13, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाए तेजी

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में कई लोगों को का लाभ नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए. सीएम ने कहा कि ध्यान रखें बैंक से राशि आहरण के लिए हितग्राहियों को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े.

अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए – सीएम साय

सीएम साय ने इस दौरान प्रदेश के विभन्न जिलों में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षकों को फटकार लगाई और गुंडागर्दी और अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए.