दुर्ग डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के पियूष जोशी (इकोनॉमिक्स के फैक्ल्टी) को MATS University द्वारा Ph.D. की उपाधि प्रदान किया गया । इस से पहले...
दुर्ग
डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के पियूष जोशी (इकोनॉमिक्स के फैक्ल्टी) को MATS University द्वारा Ph.D. की उपाधि प्रदान किया गया । इस से पहले पियूष जोशी ने लॉगेस्ट टीचिंग सेसन में गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके है। यह निरंतर 10 वर्ष से संस्था से जुड़े है । पियूष जोशी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों एवं अपने दोस्तों को देते है ।
इनके पिता श्री राकेश कुमार जोशी जी अवकाश प्राप्त पुलिस ऑफिसर है इनकी माता श्रीमति नीलम जोशी एक सफल गृहणी है