कवर्धा कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में जीप, टैक्सी एवं अन्य यात्री वाहनों व माल वाहनों की लगातार जांच किय...
कवर्धा
कवर्धा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में जीप, टैक्सी एवं अन्य यात्री वाहनों व माल वाहनों की लगातार जांच किया जा रहा है। परिवहन विभाग की टीम द्वारा जीप टैक्सी में परमिट, फिटनेस, बीमा व टैक्स सहित अन्य सुरक्षार्थ के संबंध में जांच कर आवश्यक समझाईश दी जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि परिवहन निरीक्षक श्री रामचंद्र कुंजाम एवं टीम द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों में जीप टैक्सी एवं मिनी डोर, एवं अन्य यात्री वाहनों एवं माल वाहनों की सघन जांच की गई। जिसमें 05 वाहनों से कुल 43 हजार 800 रूपए की ई चालान काटकर चालानी कार्यवाही की गई। इस क्रम में एक जीप टैक्सी में परमिट, फिटनेस, बीमा व टैक्स नहीं पाए जाने पर कवर्धा थानें में सुरक्षार्थ खड़ी कराई गई