भिलाई. असल बात न्यूज़. सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा प्रोफेशनल बिज़नेस स्किल्स शीर्षक पर सर्टिफिकेट प्रोग...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा प्रोफेशनल बिज़नेस स्किल्स शीर्षक पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम ka चौथा सत्र आज से प्रारंभ हो गया.उल्लेखनीय है कि प्रबंधन विभाग विगत तीन वर्षों से सफ़लतापूर्वक सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन करता आया है और छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली का वास्तविक अनुभव प्रदान करने में सफल रहा है|
महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने सर्टिफिकेट प्रोग्राम के आयोजन के लिए प्रबंधन विभाग के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुसन आर अब्राहम को सर्टिफिकेट प्रोग्राम के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए नवीनतम एवं उच्च गुणवत्ता के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करता रहता है| उद्घाटन दिवस के अवसर पर अरडेंट स्टडीज भिलाई के निदेशक श्री आकाश सिंह ने प्रबंधन के क्षेत्र में कैरियर विकल्प एवं कैट की परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया| इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रबंधन विभाग के छात्रों द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन विभाग की छात्रा हर्षिता राय ने दिया|