Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गुम 115 नग मोबाईल फोन की पता तलाश कर वापस लौटाया उनके वास्तविक मोबाइल स्वामी को, गुम मोबाईलों की कीमत करीबन् 17 लाख रूपये, मोबाईल वितरण के साथ दिया गया सायबर सुरक्षा की टीप्स

कवर्धा       डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री पुष्पेन्द्र कुमार ...

Also Read

कवर्धा




      डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री पुष्पेन्द्र कुमार बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा गुम मोबाईल के आवेदनों का निराकरण किया जाकर गुम मोबाईलों की पतासाजी कर उनके वास्तविक वाहन स्वामी को वापस कराये जाने प्रयास करने निर्देशित करने पर जिला सायबर सेल द्वारा लंबित गुम मोबाईल के आवेदन तथा सीआईईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदनों में से वर्तमान में कुल 115 नग विभिन्न कंपनियों के एंड्राईड मोबाईल फोन कीमती करीबन् 17 लाख रूपये को जिला एवं आसपास के क्षेत्रों से बरामद किया गया। उक्त प्राप्त मोबाईलों को उनके वास्तविक स्वामी को दिये जाने तथा वर्तमान परिवेश में हो रहे सायबर अपराधों से बचाव से आमजनों को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक महत्तवपूर्ण सुझाव दिये जाने दिनांक  05/04/2024 को पी.जी. कॉलेज कवर्धा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन में आमजन तथा मोबाईल स्वामी उपस्थित हुए कार्यक्रम के आयोजन में श्री विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आमजनों को सोशल मीडिया के उपयोग के तरीके तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा उन्हें वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे सुरक्षित रहने की जानकारी दिया गया। बाद आमजनों को बताया गया कि निकट भविष्य में मोबाईल गुम हो जाने पर CEIR PORTAL @www-ceir-gov-in पर जाकर (BLOCK STOLEN/LOST MOBILE) मोबाईल के संबंध में आवश्यक अपलोड कर मोबाइल गुम की घर बैठे रिपोर्ट कर सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने बताया कि जिनकी मोबाईल वर्तमान में प्राप्त नहीं हुई है, उनकी पतासाजी जारी है। मिलने पर फिर से इसी प्रकार का आयोजन किया जायेगा।

      गुम मोबाईल की पतासाजी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग- निर्देशन पर निरीक्षक आशीष कंसारी प्रभारी सायबर सेल एवं सायबर टीम की महत्तवपूर्ण भुमिका रही है