Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


यह देश दुनिया में पियक्कड़ों के मामले में सबसे आगे, हर साल गटक जाते हैं 12 लीटर से ज्यादा शराब..

  नई दिल्ली।   शराब एक ऐसी चीज है, जिसका लोग दिल बहलाने से लेकर गम को दूर करने में इस्तेमाल करते हैं. यह एक ओर सामाजिक आयोजनों में रंग भर दे...

Also Read

 नई दिल्ली। शराब एक ऐसी चीज है, जिसका लोग दिल बहलाने से लेकर गम को दूर करने में इस्तेमाल करते हैं. यह एक ओर सामाजिक आयोजनों में रंग भर देती है, वहीं दूसरी ओर आदमी अकेला हो तो उसके अकेलेपन को भी दूर कर देती है. ऐसे ही शराब के शौकिनों वाले देशों की सूची तैयार की गई है. ProVape.com के एक अध्ययन में, शराब की खपत के मामले में जर्मनी शीर्ष पर पाया गया है. देश में शराब पीने वालों की औसत दर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 12.79 लीटर है. आयरलैंड 12.75 लीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं स्पेन 12.67 लीटर के साथ उसके पीछे रहा.अत्यधिक शराब पीने के लिए प्रसिद्ध होने के बावजूद ब्रिटेन प्रति वर्ष औसतन 11.45 लीटर शराब पीने के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गया. वहीं 9.97 लीटर औसत के साथ अमेरिका 20वें स्थान पर रहा. 10.36 लीटर की औसत खपत के साथ 17वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया गैर-यूरोपीय देश में सर्वोच्च स्थान पर है.



सबसे कम शराब पीने वाले देश ब्रुनेई और ओमान शामिल हैं. दोनों देशों में शराब की कुल खपत प्रति व्यक्ति एक लीटर से भी कम पाई गई. शायद आश्चर्य की बात नहीं, यह देखते हुए कि दोनों देशों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है या गंभीर रूप से सीमित है.

प्रति व्यक्ति सबसे अधिक शराब खपत वाले शीर्ष 10 देश

जर्मनी (12.79 लीटर)
आयरलैंड (12.75 लीटर)
स्पेन (12.67 लीटर)
लक्ज़मबर्ग (12.45 लीटर)
फ़्रांस (12.23 लीटर)
स्लोवेनिया (12.11 लीटर)
पुर्तगाल (12.09 लीटर)
ऑस्ट्रिया (11.93 लीटर)
पोलैंड (11.89 लीटर)
यूनाइटेड किंगडम (11.45 लीटर)