दुर्ग पुलिस मुख्यालय एवं सीआईएफ के मास्टर ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में एक दिवसीय डीएफएमडी/ए...
दुर्ग
पुलिस मुख्यालय एवं सीआईएफ के मास्टर ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष में एक दिवसीय डीएफएमडी/एचएचएमडी/डीएसएमडी/बीडीएस/बैगेज/लिब्री प्रशिक्षण संबंधी रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन *पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर एवम पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला* के मार्गदर्शन में रेंज स्तरीय ,डीएचएमडी,बीडीएस, लिबरी एवं बैगेज ट्रेनिंग का आयोजन, एसएनजी स्कूल सेक्टर 4 में किया गया। जिसमे 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया । मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पुलिस मुख्यालय से श्री गुरु नारायण प्रधान एवं प्लैटून कमांडर श्री वीरेंद्र सिंह एवं सीआईएसएफ उतई से उपनिरीक्षक श्री लली प्रकाश, श्री धर्मेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण दिया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रदेश में प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिससे वीआईपी सुरक्षा को और सुदृण करने हेतु मुख्य बिंदुओं को बताया गया जैसे डीएफएमडी का प्रशिक्षण जिसमें चेकिंग, फ्रिस्किंग को मजबूत किया जा सके। संदिग्ध वस्तुएं एवं विस्फोटक के संबंध में बीडीएस की ट्रेनिंग दी गई, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बैगेज को किस प्रकार से संभालना एवं रखना है इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के खाद्य एवं पेय पदार्थ को की सर्विस से पूर्व किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए, किस प्रकार की जांच के पश्चात उनको पेय पदार्थ एवं भोजन परोसा जाएगा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उपरोक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक श्री पनिकराम कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र प्रकाश तिवारी सहित दुर्ग रेंज के 60 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे