कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीर...
कबीरधाम
डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के नेतृत्व में जिला पुलिस कबीरधाम के द्वारा जिला मुख्यालय एवं प्रमुख कस्बों में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एमपीएसएपी, डीआरजी के जवानों के द्वारा लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मौहाल संपन्न कराये जाने हेतु लोगों को अपील करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। जिला मुख्यालय में प्रमुख चौक-चौराहों एवं मोहल्लों में जवानो ने पैदल मार्च करते हुए भय मुक्त होकर मतदान करने लोगों को अपील किया गया। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त विकासखंड पण्डरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा तहसील मुख्यालय पिपरिया, कुण्डा, चिल्फी, तरेगांव, रेंगाखार में भी फ्लैग मार्च की कार्यवाही किया गया। इसके पूर्व भी समय-समय पर कस्बो एवं प्रमुख ग्रामों में जाकर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आमजनों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया भ्रामक खबरों से बचने व मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलो के जवानों द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गयी. जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां पहुंच चुकी है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देेनजर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। कबीरधाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान में शामिल होने की अपील किया है।
इन मार्गाे से गुजरी फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च कवर्धा कोतवाली थाना से प्रारंभ हुआ जो कवर्धा शहर के वीरस्तंभ चौक, एकता चौक, दर्री पारा, मेन बाजार, लोहारा नाका, परशुराम चौक, गंगा नगर, एसपी आफिस, युनियन चौक, राजमहल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उसके बाद फ्लैग मार्च संवेदनशील मतदान क्षेत्रों से होते हुए थाना पिपरिया क्षेत्र की ओर रवाना होकर क्षेत्र मंे शांति व्यवस्था बनाया गया।