दुर्ग। भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. इस घटना में मां के साथ 2 बच्चे झुलस गए. वहीं घटना की जान...
दुर्ग। भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. इस घटना में मां के साथ 2 बच्चे झुलस गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी वहां पहुंचे और महिला और बच्चों को बचाया. घटना के बाद फौरन घायल मां और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया.
जानकारी के अनुसार, भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र मोती चौक स्थित घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. महिला आशा नायक रविवार की रात अपने दो बच्चों के साथ किचन में दूध गर्म कर रही थी. इसी बीच सिलेंडर लीक हुआ और फैल गई. घटना में मां और बच्चों के कपड़े, चेहरा और हाथ पैर जल गए. वहीं चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए और सभी ने मिलकर उनकी जान बचाई. उसके बाद घायलों को अस्पताललेजाकर इलाज करवाया गया.