कवर्धा । छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान ...
कवर्धा। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में भी मतदान सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. वहीं राजनांदगांव लोकसभा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कन्या शाला स्कूल में मतदान किया. वोट डालने के बाद अभिषेक सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा एकतरफा जीत रही है. भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने से भाजपा को ही फायदा हुआ है. चुनाव में भूपेश सरकार में जो काम नहीं हुए, जो घोटाले हुए वो मुद्दा रहा. मोदी सरकार के प्रति जनता में विश्वास कायम है. छत्तीसगढ़ में 11 शून्य के साथ भाजपा जीत रही है.