Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


AI फीचर्स से लैस सैमसंग का नया टीवी लॉन्च, साथ में 80 हजार का साउंडबार फ्री!

  Samsung ने उसके नए टीवी भारत में लॉन्‍च कर दिए हैं. ये Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV हैं. सैमसंग का कहना है कि नए टीवी में कई एआई-इं...

Also Read

 Samsung ने उसके नए टीवी भारत में लॉन्‍च कर दिए हैं. ये Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV हैं. सैमसंग का कहना है कि नए टीवी में कई एआई-इंटीग्रेटेड फीचर्स मिलते हैं. इन्‍हें 55 इंच से लेकर 98 इंच साइज में खरीदा जा सकता है. Samsung Neo QLED 8K सबसे प्रीमियम टीवी है, जो NQ8 AI Gen 3 से पैक है. इस प्रोसेसर के जरिए टीवी में शानदार विजुअल्‍स उभरते हैं. Neo QLED मॉडल्‍स में सैमसंग की मोशन एक्‍सीलरेटर टेक्‍नॉलजी यूज हुई है, जो गेमिंग को बेहतर बनाती है.

30 अप्रैल तक ऑर्डर करने पर 80 हजार तक का साउंडबार फ्री

सैमसंग की Neo QLED 8K रेंज की कीमत 3,19,990 रुपए से शुरू होती है, Neo QLED 4K रेंज की कीमत 1,39,990 रुपए से और OLED रेंज की कीमत 1,64,990 रुपए से शुरू होती है. ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं. कंपनी इन्हें प्री-ऑर्डर करने पर मॉडल के आधार पर 20% तक का कैशबैक, 79,990 रुपए तक का फ्री साउंडबार, 59,990 रुपए का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर, 29,990 रुपए का एक म्यूजिक फ्रेम दे रही है. इंट्रोडक्ट्री प्राइस और ऑफर 30 अप्रैल तक उपलब्ध हैं.

सैमसंग नियो QLED 8K TV की खासियत

नए सैमसंग नियो QLED 8K टीवी में कई एआई फीचर्स दिए गए हैं. इस टीवी का फंक्शन एडवांस NQ8 AI Gen 3 चिपसेट पर रन करता है, जिसमें 512 न्यूरल नेटवर्क के साथ एक डेडीकेटेड एनपीयू दिया गया है. ये 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच की स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं. इसमें AI motion Enhancer Pro फीचर दिया गया है, जो स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग जैसी तेज गति वाले कंटेंट में विजुअल्स को बेहतर बनाता है. इस टीवी में एक्टिव वॉयस एम्प्लीफायर प्रो भी है, जो बैकग्राउंड शोर का पता लगा सकता है और उसी के अनुसार साउंड को एडजस्ट भी कर सकता है.

इस टीवी में NQ4 AI Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. ये टीवी रियल डेप्थ एनहांसर प्रो और क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं, जिसके जरिए यूजर्स को बेहतरीन टीवी विजुअल्स का अनुभव मिलता है.