Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओ ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का किया प्रयोग, मतदान को लेकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओ में अभूतपूर्व उत्साह

 कवर्धा कवर्धा, लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के मतदान में कबीरधाम जिले के दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान ...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा, लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के मतदान में कबीरधाम जिले के दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। शुक्रवार के मतदान के दिन सुबह से ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पहुंचाना शुरू कर दिया था, उन्होंने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले की सभी मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं सहूलियतों के लिए उनके मतदान केंद्रों तक पहुचाने के लिए दिव्यांग रथ की व्यवस्था की गई थी। वही एनसीसी, स्काउड कैडेट्स ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बूथ तक पहुचाने के लिए सहयोग किया।  

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के सभी 804 मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओ के लिए रैम्प बनाया गया है। साथ ही इन मतदाताओ को मतदान केंद्र तक लाने और घर तक पहुचाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा की व्यवस्था भी की गई थी। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 6517 और 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 668 तथा 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 88 मतदाता है। जिले कें आदर्श मतदान केंद्रों में सामान्य मतदाताओं सहित दिव्यांग मतदाताओं का तिलकर लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने जिले से सभी दिव्यांग मतदाताओ को पूरे सम्मान के साथ मतदान केंद्र के बूथ तक बिना विलम्ब के पहुंचाने के लिए आग्रह किया था