Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बैगा संस्कृति और प्राकृतिक के अनुकुल बनाएं गए इकों फ्रेंडली मतदान क्रेन्द में मतदाताओं का दिखा नया उमंग, पर्यावरण-अनुकूल इको फ्रेंडली मतदान केंद्र की साज-सज्जा की ग्रामीणों ने की सराहना, इकों फ्रेंडली मतदान केन्द्र को देखने पहुंचे ग्रामीणजन

 कवर्धा कवर्धा,  राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम ग्राम कुकरापानी, दमगढ़, रूखमीदादर, बोदा-47, दलदली, बिरहुलडीह...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा,  राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के वनांचल ग्राम ग्राम कुकरापानी, दमगढ़, रूखमीदादर, बोदा-47, दलदली, बिरहुलडीह, डालामौहा में बनाए गए प्रकृति के अनुकुल इकों फ्रेंडली मतदान केन्द्र की साज सज्जा की ग्रामीणों ने सराहना की है। मतदान करने आए सभी मतदाताओं ने बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर की फुल सहित बैगा संस्कृति से बनाएं गए इकों फ्रेंडली मतदान केन्द्र की साज-सज्जा और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जिक्र करते हुए भी देखा गया है। इकों फ्रेंडली मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल की विशेष व्यवस्था कराई गई थी। जिसमें मटके में पानी भरकर रखा गया और मिट्टी से बने कुल्हड से मतदाताओं को पेयजल पिलाया गया। मतदान करने के बाद सभी मतदाताओं के लिए पेड़ पौधों, पत्तों को आकर देकर विशेष सेल्फी जोन बनाया गया था। मतदाताओं ने मतदान करने के बाद सेल्फी जोन में अपनी-अपनी सेल्फी भी ली।

इकों फ्रेंडली मतदान केन्द्र की विशेषता यह रही की गर्मी के दिनों में भी पेड़ पौधों, पत्तों की छांव से मतदाताओं ने ठंडकता का अनुभव किया और प्रकृति के महत्व को समझा। ये पर्यावरण-अनुकूल इको फ्रेंडली मतदान केंद्र मतदाताओं को आकर्षित किया और उनकी निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित किया। मतदान केन्द्र को बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर की फुल सहित बैगा संस्कृति और परम्पराओं से सजाया गया था। इसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया था। मतदान केन्द्र को पर्यावरण के अनुकुल सुसज्जित किया गया था। मतदान केन्द्र के अंदर जाने वाले रास्तों के दोनो तरफ पेड़-पौधों सहित स्थानीय वनोपज की पत्तियों को लगाकर सजाया गया था