रायपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई "लाठी मार" वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्र...
रायपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई "लाठी मार" वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि डॉ. महंत की निम्नस्तरीय टिप्पणी, उनके मानसिक दिवालियापन का परिचायक है । हैरानी की बात है कि इतनी घटिया सोच रखने वाले लोग खुद को गांधीवादी (महात्मा गांधी) विचारधारा का बताते हैं । जबकि ये सोच तो वर्तमान गांधी परिवार (सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी) की है । श्री साहू ने कहा कि डॉक्टर की उपाधि रखने वाले चरण दास महंत की समझ किस स्तर की है ? इसका प्रदर्शन वे वर्ष 2021 में राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्य मंच पर स्वयं कर चुके हैं । उस वक्त मंच पर महंत ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि "कोरोना महामारी को भगवान ने पैदा किया है ।" श्री साहू ने कहा कि जिस कोरोना महामारी के लिए पूरी दुनिया प्रारंभ से लेकर चीन देश को जिम्मेदार ठहराती आई है, उसे डॉ. महंत ने क्लीनचिट देते हुए सारा दोष भगवान पर मढ़ दिया था । वैसे भी भारत के दुश्मन चीन के प्रति कांग्रेसियों का प्रेम जगजाहिर है । लेकिन इस चक्कर में डॉ. महंत, भगवान को भी दोषी बनाने से नहीं चूके । श्री साहू ने कहा कि एक कांग्रेसी होने के नाते डॉ. महंत की स्वाभाविक जलन, प्रधानमंत्री मोदी से हो सकती है लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि 140 करोड़ जनता के द्वारा प्रदान किए गए बहुमत का, वे अपमान करने का दुस्साहस करें । श्री साहू ने कहा कि दरअसल डॉ. महंत को "मोदी लहर" में इस बार कोरबा लोकसभा क्षेत्र से अपनी पत्नी की भी हार साफ-साफ दिखाई देने लगी है और इसके चलते उनकी मति इस कदर भ्रष्ट हो गई है कि वे "प्रधानमंत्री मोदी को लाठी मार" वाली बात कहने की निकृष्टता पर भी उतर आए । बहरहाल ऐसा कहकर उन्होंने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी के 140 करोड़ पारिवारिक सदस्य, डॉ. महंत और कांग्रेस पार्टी को चुनाव में सबक सिखाने तैयार बैठे हैं । अंत में श्री साहू ने कहा कि डॉ. महंत को अपने "लाठी मार" वाले बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए । अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और अपने बयान पर कायम रहते हैं तो वे दिन, तारीख, समय और स्थान खुद निर्धारित कर लें, उनकी लाठी खाने प्रधानमंत्री मोदी की जगह मैं खुद पहुंचूंगा ।