Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शहर के निस्तारी तालाबों में पानी भरने नहर व नालियों की सफाई अभियान जारी, निरीक्षण के दौरान आयुक्त का निर्देश नहर एवं नालियों की सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो

 दुर्ग दुर्ग, नगर पालिक निगम!भीषण गर्मी के मौसम में शहर नगरवासियों को निस्तारी जल संकट दूर करने के उद्देश्य से नहर नाली के माध्यम से  शहर के...

Also Read

 दुर्ग







दुर्ग, नगर पालिक निगम!भीषण गर्मी के मौसम में शहर नगरवासियों को निस्तारी जल संकट दूर करने के उद्देश्य से नहर नाली के माध्यम से  शहर के तालाबों में पानी भरने का कार्य नगर के मध्य से गुजरने वाली प्रमुख नहर नालियों की सफाई कार्य निगम द्वारा प्रारंभ किया गया है। नगर पालिक निगम क्षेत्र अन्तर्गत बोरसी क्षेत्र में स्थित नहर नाली की सफाई  प्रगति पर है एवं रायपुर नाका बीआईटी कॉलेज के सामने से होते हुए वार्ड क्रमांक 23 आत्मानंद स्कूल होते हुए वार्ड 22 एवं शीतला तालाब तक जाने वाले नहर की सफाई का कार्य जारी है। नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर द्वारा नहर नाली सफाई कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा 9 अप्रैल से निस्तारी तालाबों के लिए पानी छोड़े जाने के पूर्व नहर एवम नालियों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए नहर नाली के माध्यम से नगर निगम द्वारा शहर के निस्तारित तालाबों में जलभराव किए जाने से नगर वासियों को राहत मिलेगी। साथ ही भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होने से लोगों के घरों में पेयजल हेतु प्रयुक्त बोर में पानी बढने से लोगों को पेयजल संकट से भी राहत मिलेगी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सफाई विभाग के कर्मियों के माध्यम से नहर नाली की सफाई कार्य जारी है। नहर नाली के माध्यम से तालाबों में पानी भरे जाने हेतु किए जा रहे कार्यों का स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा निगरानी करते हुए नहर नाली का सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है व निगम के स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों के माध्यम से नाली में जमा मलमा एवं कचरे को सफाई करवाकर मलमा हटाया जा रहा है।नहर नाली की सफाई कार्य कराए जाने से ग्रीष्म ऋतु में तालाबों को भरे जाने के लिए नहर की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। आज आयुक्त द्वारा नहर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया गया।बता दे कि उन्होंने रायपुर नाका बीआईटी कॉलेज के सामने वार्ड क्रमांक 23 आत्मानंद स्कूल से वार्ड 22 एवं शीतला तालाब तक जाने वाले नहर की सफाई का कार्य मुआयना किया।