दुर्ग दुर्ग - सर्व ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम सम्मान समारोह का भव्य आयोजन वृंदावन हाल रा...
दुर्ग
दुर्ग - सर्व ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम सम्मान समारोह का भव्य आयोजन वृंदावन हाल रायपुर में किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य ,राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ललित मिश्रा की अध्यक्षता ,विधायक पुरंदर मिश्रा , हरिभूमि एवम INH के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी के विशेष आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं तथा ब्राह्मण समाज के
नवरत्नों , 9 ऐसे लोगों को सम्मानित किया जो विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त कर ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। इस कड़ी में डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही को समाज सेवा एवम पर्यावरण के क्षेत्र में ब्रह्म सम्मान से सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री के करकमलों से शाल ,श्रीफल एवम मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । सम्मान प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ पाणिग्राही ने कहा कि ब्राह्मण समाज के नवरत्नों डॉ हिमांशु द्विवेदी प्रधान सम्पादक हरिभूमि एवम आई एन एच, डॉ चितरंजन कर शिक्षा विद , कौशल किशोर जी , डॉ दिनेश मिश्र चिकित्सा एवम अंध श्रद्धा उन्मूलन, हितेंद्र तिवारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ , डॉ विजय शर्मा,लेखक एवम इतिहासकार जैसे समाज के श्रेष्ठ जनों के साथ तथा बाल
कलाकार अमूल्य निधि मिश्रा सहित नवरत्नों के साथ सम्मानित होना गौरव की बात है । सर्व ब्राह्मण समाज एवम अध्यक्ष ललित मिश्रा जी का आभार व्यक्त करते हुए समाज हित में निरंतर समर्पित रहने का संकल्प व्यक्त किया ।
अतिथियों के बिदा होने के पश्चात स्वीप आइकॉन डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने मतदाता जागरूकता हेतु शत प्रतिशत
मतदान के लिए आव्हान किया तथा मतदाता शपथ दिलाया ।
शपथ के पश्चात हल्दी ,पीला चावल युक्त मतदान जरूर करें लिखा नेवता पत्र का सम्मान सहित वितरण किया । जिसकी लोगों ने खूब सराहना की