पंडरिया आरोपी से एक टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी, एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकल ,एक डेल कंपनी का लेपटाप, एक OMNI वैन जुम...
पंडरिया
आरोपी से एक टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी, एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकल ,एक डेल कंपनी का लेपटाप, एक OMNI वैन जुमला कीमती करीबन 205000/-रूपये बरामद।
आरोपी के विरूद्ध अन्य जिलो के थानो में भी है अपराध दर्ज।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातो पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त बढाकर रात्रि पेट्रोलिंग की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 27-28.04.2024 के दरम्यानी रात्रि में पण्डरिया में कई जगहो पर चोरी होने की सूचना मिली, कि प्रार्थी
1. रामस्वरूप देवांगन पिता केजहा देवांगन उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड नं.13 बाजाररोड बैरागपारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के घर के सामने से रात्रि में टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG09JL-8692 को रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है जिस पर थाना पंडरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 166/2024 धारा-379 भादवि. अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
2. रोहित जायसवाल पिता खोरबाहरा जायसवाल उम्र 45 वर्ष साकिन देव प्रापर्टी के सामने कवर्धा रोड पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के घर सामने से रात्रि में एचएफ डिलक्स क्रमांक CG28B-1317 को रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है जिस पर थाना पंडरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 167/2024 धारा 379 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
3. राहूल यादव पिता कृष्णा यादव उम्र 23 वर्ष साकिन कुशालबंदपारा वार्ड नं.01 पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के डीजे पेंथर आडियो दुकान में रात्रि के समय दुकान के शटर को खोल कर डेल कंपनी का लेपटाप माडल नं.-DELL 5500 I5 8th 8GB/ 256 M.2/ Adapter काला रंग को रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है जिस पर थाना पंडरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 168/2024 धारा 457,380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
4. विनोद कुमार गुप्ता पिता स्व. गणेश प्रसाद गुप्ता उम्र 41 साल साकिन वार्ड नबंर 10 बैरागपारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के घर के सामने से रात्रि में OMNI वैन CG09JE8599 सफेद रंग को रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है जिस पर थाना पंडरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 169/2024 धारा 379 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जो पण्डरिया पुलिस द्वारा तुरंत हरकत में आकर थाना स्तर पर टीम बनाकर चोरी की पतासाजी में जुट गये जो मुखबीर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नया बस स्टैंड के पास कुछ सामान बेचने खरीदने की बात कर रहा है, जिसकी सूचना पाकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड कर चोरी के संबंध में पूछताछ की गयी,पूछताछ करने पर अपना नाम धनीराम मार्को पिता शिवचरण मार्को उम्र 22 वर्ष ग्राम दुल्लापुर चौकी खुडिया थाना चिल्फी जिला मुंगेली का निवासी होना बताया व उक्त चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से उक्त प्रकरण में चोरी हुए एक सफेद रंग का टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG09JL-8692 कीमती करीबन 30000/-रू. एक काला नीला रंग का एचएफ डिलक्स क्रमांक CG28B-1317 कीमती करीबन 35000/-रू.,एक काला रंग डेल कंपनी का लेपटाप कीमती करीबन 40000/-रू.,एक सफेद रंग का OMNI वैन क्रमांक CG09JE8599 कीमती करीबन 100000/-रू. कुल कीमती करीबन 205000/-(दो लाख पांच हजार रूपये) रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर थाना पंडरिया से विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि. पंचराम वर्मा ,मानिक सिन्हा,मोहन लाल खुटे, प्रआर. राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक- बेचैन यादव, भुनेश्वर कौशिक, ईश्वर चंद्रवंशी, द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर,हुकुम माथुर का सराहनीय योगदान रहा