Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर बस मालिको की ली गई बैठक, उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीष ठाकुर एवं सदानंद विन्द्यराज द्वारा बस मालिको को यातायात व्यवस्था एवं संचालन के लिए दिये गये आवश्यक निर्देश, दिये गये निर्देश का पालन ना करने पर की जायेगी सक्त कार्यवाही

 दुर्ग          पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला द्वारा जिले की यातायात व्यवस्थाओं को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए दिये गये आवश्क...

Also Read

 दुर्ग



         पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला द्वारा जिले की यातायात व्यवस्थाओं को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए दिये गये आवश्क निर्देश के परिपालन में दिनांक 27 अप्रैल 2024 को श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात दुर्ग, श्री विष्णु ठाकुर निरीक्षक परिवहन विभाग द्वारा यातायात जोन दुर्ग कार्यालय में बस मालिको की मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये:-


01- चालक परिचालक किसी प्रकार का नशा (शराब व अन्य मादक पदार्थ) का सेवन कर वाहन न चलाये अगर चालक परिचालक कोई भी नशा कर बस में पाया गया तो उस पर सीधा कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जाएगा!


02-बस मालिक इस बात पर ध्यान दे कि कोई भी चालक परिचालक अतिरिक्त समय कार्य करता है शादी ब्याह में जाने पर नींद पूरी नहीं होने के कारण और फिर लगातार बस चलाने के कारण नींद आने, झपकी आने पर यात्री वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है


03-कोई भी बस सर्विस लेन का उपयोग न करे सर्विस लेन दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों के लिए सुरक्षित रखा जाए अन्यथा चालक परिचालक पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। 


04-विशेष कर ख़ुर्शीपार एवं सिरसागेट चौक में सिग्नल का पालन करे सर्विस रोड में वाहन ना चलाये!


05-तेज गति एवं शराब पीकर वाहन न चलाए एवं सुरक्षित रहें। 


06- छमता से अधिक सवारी ना बैठाये!


07- टैफिक नियमों का पालन करे एवं व्यवस्था में सहयोग करें।


       मिटिंग में यातायात जोन दुर्ग प्रभारी निरीक्षक यशकरण धु्रवे, बस मालिक संघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, अमदजीत सिंह, लोकेश्वर सिंह, सुमीत ताम्रकार उपस्थित रहें।