भिलाई उतई/फ़ोटो-विधुत वितरण कंपनी रुआबांधा (रिसाली) के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुंडेरा व जोरातराई के नागरिक बार बार बिजली बंद हो जाने की समस्य...
भिलाई
उतई/फ़ोटो-विधुत वितरण कंपनी रुआबांधा (रिसाली) के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुंडेरा व जोरातराई के नागरिक बार बार बिजली बंद हो जाने की समस्या से जूझ रहे है,उक्त मामले को लेकर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कार्यपालन अभियंता आरके चंद्राकर को ज्ञापन सौप कर बिजली बंद की समस्या का निदान करने कहा है।पूर्व एल्डरमेन ने बताया कि डुंडेरा जोरातराई में इस भीषण गर्मी व शादी विवाह के सीजन में आये दिन बिजली बंद हो जा रही है,विभाग द्वारा कभी मेंटेनेंस तो कभी लोड शैडिंग के नाम पर बिजली बंद कर दी जाती है। कभी-कभी छोटी मोटी फाल्ट के चलते यहां लोगों को पूरी रात परेशान होना पड़ता है।बिजली बंद होने पर ग्रामीणों द्वारा रिसाली बिजली कार्यालय में फ़ोन लगाया जाता है लेकिन फ़ोन नही उठाया जाता साथ ही कई घंटों तक बिजली बंद होने पर सुधार कार्य नही हो पाता है जिसके चलते दोनों गाँवो के जनता परेशान व त्रस्त है।इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि लोमन सोनी,ईश्वर साहू,मोनू तिवारी उपस्थित थे