Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दो मछुवारे नाव के पलटने से पानी में समा गए, एक मछुवारे को तो समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया,दूसरे का १२ घंटा बाद भी पता नहीं

  बिलासपुर। खूंटाघाट जलाशय में बुधवार को देर शाम मछली पकड़ने गए दो मछुवारे नाव के पलटने से पानी में समा गए थे. एक मछुवारे को तो समय रहते सुर...

Also Read

 बिलासपुर। खूंटाघाट जलाशय में बुधवार को देर शाम मछली पकड़ने गए दो मछुवारे नाव के पलटने से पानी में समा गए थे. एक मछुवारे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे मछुवारे का 12 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चला है. लापता मछुवारे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है. 

 

खूंटाघाट जलाशय में आसपास के मछुवारे मछली पकड़ने आते रहते हैं. बुधवार शाम को मछुवारे राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त मछली पकड़ने के लिए बांध में उतरे थे. इस दौरान मौसम में आए अचानक बदलाव से नाव पलट गई. राहुल को तो किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पंकज का 12 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चला है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम लापता मछुवारे की खोज में जुटी हुई है. इधर रतनपुर पुलिस भी अपनी जांच में जुट गई है.