Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छटठी से लौटने के दौरान हुआ है सड़क हादसा, सांसद विजय बघेल पहुंचे पीड़ित परिवारों के यहां

  *पथर्रा गांव पहुंचे सांसद विजय बघेल, शोकाकुल परिवार से लिए, उनका दुःख बांटा और ढांढस बंधाया*   रायपुर,बेमेतरा। असल बात न्यूज़       बेमेतरा...

Also Read

 



*पथर्रा गांव पहुंचे सांसद विजय बघेल, शोकाकुल परिवार से लिए, उनका दुःख बांटा और ढांढस बंधाया*

 रायपुर,बेमेतरा।

असल बात न्यूज़     

 बेमेतरा के नवागढ़ क्षेत्र के पत्थर्रा गांव में नहीं आसपास के कई गांव में मातम पसरा हुआ है. जिस सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की अकाल मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए हैं घटना की खबर फैलने के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.सब ओर सबकी आंखों में आंसू छलक आया नजर आ रहा है. यह सभी छुट्टी की खुशियां मना कर घर लौट रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि घर पहुंचने के पहले या बड़ा हादसा हो जाएगा और नौ लोगों की जान चली जाएगी.सारी खुशियां दुखों में बदल जाएगी. मृतक और घायल सभी मालवाहक महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सवार थे जिसकी बताई जा रही है कि एक कार से टक्कर हो गई. घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सांसद विजय खेलने भी प्रभावित गांव में पहुंचकर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की है और उन्हें सांत्वना दी है 

 नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल। दो जुड़वा बच्ची की भी मौत हुई है। मामले की सूचना मिलते ही सबसे पहले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी 

विजय बघेल जी तुरन्त गांव पहुंचे। जहाँ वे बारी बारी से सभी पीड़ित परिवार से मिले। परिजनों का दुःख बांटा, सब को ढांढस बंधाया। परिजन अंतिम यात्रा निकालने की तैयारी में थे। शोकाकुल परिवार से बात चीत की। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने 

मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी से फोन पर बात कर  उनके संज्ञान में पूरे मामले डाला। शासन प्रशासन से जो भी सहायता के विषय मे बातचीत। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगी है, इस लिए अभी वे कोई घोषणा नहीं कर सकते। पर शासन स्तर पर बात की गई है, पीड़ित व शोकसम्मत परिवार को मदद का आश्वासन दिया। 

गौरतलब है कि

 नवागढ़ जिला के ग्राम पथर्रा के लोग मालवाहक में बैठ कर

छटठी  कार्यक्रम में गए थे।  लौटते वक्त तिरईया गांव के पास खड़ी  गाड़ी से कार  टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे ने 9 लोगों की जान ले ली। सभी लोग महेन्द्रा पीकप गाड़ी में सवार थे । एक ही गांव के नौ लोगों की मृत्यु हो गई। मरने वाले में मधु साहू नीरा साहू गीता साहू खुशबू साहू धनीया साहू अगनीया साहू  भूरी निषाद जिसके दो जुड़वां बच्चे लड़का और लड़की का भी निधन हो गया है। सांसद विजय बघेल, पूर्व केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, दीपेश साहू विधायक शोकसम्मत परिवार का दुःख बांटने पहुंचे।